घूमने के लिए सरकार देगी पैसे, मुख्यमंत्री पर्यटन फेलोशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त
मुख्यमंत्री पर्यटन फेलोशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। 40 वर्ष तक के स्नातक पास युवा भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को पारिश्रमिक और क्षेत्र भ्रमण के लिए राशि मिलेगी। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवश्यकता के हिसाब संबद्धता एक वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। पर्यटन विभाग की तरफ से शुरू की गई मुख्यमंत्री पर्यटन फेलोशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। योजना का लाभ लेने के लिए 40 आयु वर्ष तक के स्नातक पास युवा आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को पारिश्रमिक के अलावा क्षेत्र भ्रमण के लिए राशि का भुगतान भी किया जाएगा। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी जानकारी
इस बारे में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों या विश्वविद्यालयों से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक अथवा उच्च शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है। आवेदन पत्र में सूचीबद्ध किसी भी क्षेत्र में प्रासंगिक कार्य का अनुभव तथा बीबीए, एमए, एमफिल, पीएचडी, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, एमबीए-हास्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रैवल, पीजी डिप्लोमा-ट्रैवल एंड टूरिज्म, हास्पिटैलिटी, पर्यटन एवं पुरातत्व में डिग्री या डिप्लोमा को वरीयता दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों की संबद्धता अवधि एक वर्ष रहेगी। आवश्यकता के हिसाब संबद्धता एक वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें -
UP News: वायरल बुखार की चपेट में आ रहे लोग, जिला अस्पताल में पैरासिटामॉल की खपत बढ़ी
यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक, 12 टीमें तैनात; थर्मल ड्रोन से की जा रही निगरानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।