Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: चौथे चरण में 58.09 प्रतिशत पड़े वोट, फर्रुखाबाद में फायरिंग; पढ़ें आपकी लोकसभा सीट पर कितनी हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 130 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। फर्रुखाबाद में पथराव व फायरिंग के अलावा कानपुर कन्नौज और औरैया में तनातनी को छोड़ बाकी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। चौथे चरण की 13 सीटों पर औसतन 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ है।

By Anand Mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 14 May 2024 07:46 AM (IST)
Hero Image
चौथे चरण में 58.09 प्रतिशत पड़े वोट, फर्रुखाबाद में फायरिंग

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 130 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। फर्रुखाबाद में पथराव व फायरिंग के अलावा कानपुर, कन्नौज और औरैया में तनातनी को छोड़ बाकी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। चौथे चरण की 13 सीटों पर औसतन 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ है।

यह पहले चरण की वोटिंग की तुलना में करीब 3.02 प्रतिशत कम, जबकि दूसरे व तीसरे चरण की तुलना में वोटिंग का प्रतिशत बेहतर रहा। 19 अप्रैल को प्रथम चरण के चुनाव में 61.11 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 55.19 प्रतिशत और तीसरे चरण में सात मई को 57.55 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

2019 की तुलना में कम हुई वोटिंग

वहीं, वर्ष 2019 की तुलना में इस बार मतदान में मामूली कमी देखी गई। पिछले आम चुनाव में इन सीटों पर 58.75 प्रतिशत वोट पड़े थे। चौथे चरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी समेत 10 सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं, शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में 53.31 प्रतिशत वोट पड़े। हालांकि, मतदान से जुड़े अंतिम आंकड़े चुनाव आयोग मंगलवार को जारी करेगा।

चौथे चरण में खीरी में सर्वाधिक 64.73 प्रतिशत और कानपुर में सबसे कम 53.06 प्रतिशत पड़े वोट। चुनाव के दौरान मिली शिकायतों के आधार पर 53 बैलेट यूनिट, 53 कंट्रोल यूनिट और 201 वीवीपैट को बदला गया। दूसरे चरण के चुनाव में 35,045 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली। मतदान के दौरान कंट्रोल रूम और इंटरनेट मीडिया से मिलने वाली सभी शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया।

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान करीब 150 शिकायतें प्राप्त हुईं, ज्यादातर शिकायतें ईवीएम खराबी, कानून-व्यवस्था, बिना पहचान पत्र के वोट डालने से जड़ी रहीं। सबसे अधिक शिकायतें (70) कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से मिली।

औरैया व कन्नौज में तनातनी, फर्रुखाबाद में जवान से भिड़े ग्रामीण

फर्रुखाबाद में भागीपुर उमराह गांव के मतदान केंद्र के बूथ संख्या 71 पर शाम को गांव का प्रदीप कुमार फर्जी वोट डालने पहुंचा। शक होने पर सुरक्षा बल के जवान ने रोका तो विवाद बढ़ गया। उसे केंद्र से बाहर करने पर ग्रामीण जवान से भिड़ गए और उसकी राइफल छीनने का प्रयास किया। कुछ लोगों ने पथराव भी किया। बचाव के लिए जवान को दो राउंड फायर करना पड़ा, जिससे केंद्र पर भगदड़ मच गई।

एसपी विकास कुमार के मुताबिक फर्जी वोट डालने आए प्रदीप को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, शमसाबाद के बलीपुर भगवंत (उलियापुर) में फर्जी वोटिंग के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया तो भीड़ ने पथराव कर दिया और सिपाहियों की पिटाई की।

औरैया में सपा के पक्ष में वोटिंग के लिए पिस्टल तानने पर माहौल बिगड़ गया। कानपुर में मतदान के बाद मोदी को अपशब्द कहे जाने पर कांग्रेस और भाजपा समर्थक भिड़ गए। पथराव में पांच भाजपा समर्थक घायल हो गए। पुलिस तीन कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में लिया है। कन्नौज दिन भर छिटपुट घटनाओं के कारण पुलिस दौड़ती रही।

कम मतदान के बावजूद सुधरा कानपुर का वोटिंग ट्रेड

चौथे चरण में कानपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम वोट पड़े, बावजूद इसके यहां वर्ष 2019 के मुकाबले वोटिंग ट्रेंड सुधरा है। कानपुर में वर्ष 2019 में 51.65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार 53.06 प्रतिशत वोट पड़े हैं। जाहिर है पिछले चुनाव के मुकाबले कानपुर में इस बार 1.41 प्रतिशत वोट अधिक पड़े हैं। वर्ष 2019 की तुलना में चौथे चरण में खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज व बहराइच में भी पिछली बार से अधिक वोट पड़े हैं जबकि शाहजहांपुर, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, इटावा और अकबरपुर में पिछले चुनाव की तुलना में कुछ कम।

कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट  लोकसभा क्षेत्र - 2019 - 2024

शाहजहांपुर - 56.15 - 53.24

खीरी - 64.20 - 64.73

धौरहरा - 64.69 - 64.45

सीतापुर - 63.93 - 61.91

हरदोई - 58.54 - 57.57

मिश्रिख - 57.17 - 55.79

उन्नाव - 56.47 - 55.44

फर्रूखाबाद - 58.72 - 58.97

इटावा - 58.52 - 56.38

कन्नौज - 60.86 - 61.00

कानपुर - 51.65 - 53.06

अकबरपुर - 58.13 - 57.66

बहराइच - 57.24 - 57.45

कुल - 58.75 - 58.09

इसे भी पढे़ं: भाजपा में शामिल हो सकता है यह दिग्गज नेता, अमित शाह से मुलाकात से बाद सियासी अटकलें तेज

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर