Republic Day 2022: लखनऊ में 73वें गणतंत्र दिवस पर सेना ने दिखाई ताकत, टी 90 टैंक सहित कई हथियारों का प्रदर्शन; देखें-तस्वीर
गणतंत्र दिवस 2022 राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के ध्वजारोहण करते ही राष्ट्रगान की धुन बजने लगी। इसके ठीक बाद परेड कमांडर ले. कर्नल सिध्दना मुन्नौली ने सलामी दी। इस दौरान सेना ने टी-90 भीष्म टैंक और बीएमपी इंफेंट्री व्हीकल के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
By Vikas MishraEdited By: Updated: Wed, 26 Jan 2022 01:17 PM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनके साथ सेना के जांबाज की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत का दृश्य जब विधान भवन के सामने जीवंत हुआ तो लोगों की आंखे नम हो गई। हर बार की तरह उदघोषक प्रेमकांत तिवारी की आवाज ने परेड का आंखों देखा हाल बताया। जबकि अनिता सहगल वसुधा ने भी उनका बखूबी साथ दिया। परेड में राफेल जैसे आधुनिक युद्धक विमान ने भारत की रक्षा क्षेत्र में बढ़ रही सामरिक शक्ति का एहसास कराया।
गणतंत्र दिवस में पहली बार होमगार्ड की हथियारों से सुसज्जित महिला दल ने आधी आबादी के शशक्तिकरण से परिचय कराया। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ विधान भवन पहुंचे। कुछ देर बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आगमन हुआ। राज्यपाल के ध्वजारोहण करते ही राष्ट्रगान की धुन बजने लगी। इसके ठीक बाद जिप्सी पर सवार परेड कमांडर ले. कर्नल सिद्दन्ना मुन्नौली ने सलामी दी। परेड कमांडर के सलामी देने के बाद टी-90 भीष्म टैंक की गड़गड़ाहट सुनायी दी। बीएमपी इंफेंट्री व्हीकल, 906 फील्ड रेजिमेंट की 105/37 एमएम इंडियन फील्ड गन, 23 एमएम की लाइट एयर डिफेंस गन के साथ इगला मिसाइल सिस्टम, एकीकृत संचार वाहन व7.62 एमएम मीडियम मशीन गन से सेना की ताकत दिखी। सिख लाइट इंफेंट्री रेजिमेंटल सेंटर की मिलिट्री ब्रॉस बैंड की धुन रोमांचित कर रही थी। जबकि 9 कुमाऊ रेजिमेंट की पैदल टुकड़ी के बाद 11 जीआरआरसी के मिलिट्री बैंड ने मधुर छटा बिखेरी।
परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय की 1/11 गोरखा राइफल की पैदल टुकड़ी ने जब मार्चपास्ट किया तो करतल ध्वनि से वातावरण गूंज उठा। सधे हुए कदमों से बेहतर तालमेल करते हुए सीआरपीएफ, आईटीबीपी,एसएसबी,यूपी पुलिस, पीएसी के साथ बिहार आर्म्ड पुलिस के जवानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। होमगार्ड की थंडर बोल्ट का प्रदर्शन भी शानदार रहा। एनसीसी के अलावा सीएमएस गोमतीनगर प्रथम कैंपस, कानपुर रोड, अलीगंज प्रथम, गोमतीनगर विस्तार कैंपस, आरडीएसओ शाखा, ब्वायज एंगलो बंगाली स्कूल, सेंट जोसेफ कालेज राजाजीपुरम व सीतापुर रोड, लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बाल विद्या मंदिर चारबाग, इमर पब्लिक कालेज इंदिरानगर, एलपीएस वृंदावन योजना, ए ब्लाक राजाजीपुरम, सहारा स्टेट के बच्चों ने मार्च पास्ट और बैंड का शानदार प्रदर्शन कर सभी को आकर्षित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मराठी नृत्यः गणतंत्र दिवस परेड में महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही सीएमएस आनंद नगर ने सबको अवसर सबकी उन्नति, बाल विद्या मंदिर चारबाग ने उन्नत किसान खुशहाल किसान, सीएमएस राजेंद्र नगर ने बेटी हिंदुस्तान की, इरम कांवेंट कालेज कुर्सी रोड ने महारानी लक्ष्मी बाई, सीएमएस स्टेशन रोड ने शहादत को सलाम, बाल निकुंज गर्ल्स स्कूल बेलीगारद शाखा ने आजादी का अमृत महोत्सव, सीएमएस राजेंद्रनगर ने भारत की वीरांगनाएं, सेंट जोसेफ कालेज राजाजीपुरम ने राई लोकधुन, सीएमएस महानगर ने आत्मनिर्भर भारत, बाल निकुंज पलटन छावनी ने भारतीय जांबाज और सीएमएस कानपुर रोड ने भारत का टीकारण थीम पर नृत्य व ड्रिल का प्रदर्शन किया।
झांकी में दिखी विविधताः परेड में उप्र सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी ने काशी विश्वनाथ कारिडोर की भव्यता को दर्शाया। इरम एजुकेशनल सोसाइटी ने अवध की सरजमीं, सेंट जोसेफ कालेज ने रक्षा संपदा की ओर बढ़ते कदम, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की विधानसभा चुनाव 2022 की थीम वाली झांकी शामिल हुई। जबकि सीएमएस, परिवहन विभाग, लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, अमीनाबाद इंटर कालेज, लखनऊ पब्लिक स्कूल एवं कालेजेज, उप्र पावर कारपोरेशन लि., वन विभाग, स्टेट मिशन फार क्लीन गंगा और कृषि विभाग की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। सौ साल से अधिक पुरानी अग्निशमक वाहन मेरी वेदर के साथ हेलीकाप्टर ने पुष्पवर्षा कर गणतंत्र दिवस के आयोजन को और अविस्मरणीय बनाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।