Move to Jagran APP

स्‍वामी प्रसाद मौर्य को ग‍िरफ्तार करने की क्‍यों उठी मांग? X पर ट्रेंड हुआ Arrest Swami Prasad Maurya

स्‍वामी प्रसाद मौर्य का एक और वीड‍ियो वायरल हो रहा है ज‍िसमें वह भगवान ब्रह्मा को लेकर व‍िवाद‍ित ट‍िप्‍पणी कर रहे हैं। इस वीड‍ियो को शेयर कर स्‍वामी प्रसाद मौर्य को ग‍िरफ्तार करने की मांग की जा रही है। ह‍िंदूवादी नेता साध्‍वी प्राची ने कहा एक्‍स पर ल‍िखा कब तक यह विधर्मी हिंदू धर्म का अपमान करेगा। क्या Uppolice इसे गिरफ्तार कर पाएगी?

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Wed, 20 Sep 2023 02:50 PM (IST)
Hero Image
एक्‍स पर #ArrestSwamiPrasadMaurya हुआ ट्रेंड।- फाइल फोटो
नई द‍िल्‍ली, जागरण ऑनलाइन डेस्‍क। ह‍िंदू धर्म पर लगातार व‍िवाद‍ित बयान देकर सुर्खि‍यों में बने सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य को ग‍िरफ्तार करने की मांग उठी है। सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर #ArrestSwamiPrasadMaurya के साथ यूजर्स यूपी पुल‍िस को टैग करते हुए स्‍वामी प्रसाद को तुरंत ग‍िरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। इनमें ह‍िंदूवादी नेता साध्‍वी प्राची भी शाम‍िल हैं।

स्‍वामी ने कहा था- ह‍िंदू नाम का कोई धर्म है नहीं नहीं

सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ह‍िंदू धर्म को लेकर कई मौकों पर व‍िवाद‍ित बयान दे चुके हैं। बीते द‍िनों उन्‍होंने कहा क‍ि था,‘ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों का भी सम्मान होता, लेकिन क्या विडंबना है कि आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति को मंदिर में जाने से रोक दिया जाता है। आदिवासी समाज हिंदू होता तो क्या उनके साथ ऐसा बर्ताव होता?’

हिंदू फारसी शब्द, जिसका मतलब चोर, नीच, अधम...

बीते द‍िनों हरदोई के एक कार्यक्रम में भी स्‍वामी प्रसाद ने व‍िवाद‍ित ट‍िप्‍पणी की थी। उन्‍होंने कहा था क‍ि हिंदू फारसी शब्द है। फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधम है। हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya: सनातन धर्म पर अब स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने द‍िया बयान, श्‍लोक के जर‍िए कही ये बड़ी बात

स्वामी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा था कि प्रत्येक बच्चा मां की पेट से पैदा होता है, यह सनातन है। मानवता का सम्मान, समता का व्यवहार, सबको न्याय ही सनातन है। लेक‍िन, जाति-पाति, छुआछूत, ऊंच-नीच, पैर से शूद्र की उत्पत्ति बताना, सनातन नहीं बल्‍क‍ि मानवता के लिए अभिशाप व कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक बीमारी है।

यह भी पढ़ें: 'हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, केवल धोखा है', स्वामी प्रसाद मौर्य के एक और बयान पर बवाल, लोगों का फूटा गुस्सा

स्‍वामी प्रसाद को ग‍िरफ्तार करने की उठी मांग 

अब स्‍वामी प्रसाद मौर्य का एक और वीड‍ियो वायरल हो रहा है, ज‍िसमें वह भगवान ब्रह्मा को लेकर व‍िवाद‍ित ट‍िप्‍पणी कर रहे हैं। इस वीड‍ियो को शेयर कर स्‍वामी प्रसाद मौर्य को ग‍िरफ्तार करने की मांग की जा रही है। ह‍िंदूवादी नेता साध्‍वी प्राची ने कहा एक्‍स पर ल‍िखा, ''कब तक यह विधर्मी हिंदू धर्म का अपमान करेगा। क्या

@Uppolice इसे गिरफ्तार कर पाएगी?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।