अतीक-अशरफ हत्याकांड से उठेगा पर्दा, विधानसभा में आज पेश की जाएगी जांच आयोग की रिपोर्ट
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर अतीक और अशरफ की प्रयागराज के अस्पताल परिसर में 15 अप्रैल 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहब भोंसले की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन सरकार ने किया था। जांच आयोग की रिपोर्ट आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश की जाएगी।
एएनआई, लखनऊ। गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर जांच आयोग की रिपोर्ट आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश की जाएगी। इस मामले में सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिलीप बाबा साहेब भोसले की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था।
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर अतीक और अशरफ की प्रयागराज के अस्पताल परिसर में 15 अप्रैल 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहब भोंसले की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन सरकार ने किया था।
जांच आयोग के सदस्य
झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी, पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत जिला जज बृजेश कुमार सोनी को भी आयोग में सदस्य बनाया गया था।यह भी पढ़ें: सदन में सपा ने उठाया अस्पतालों की बदहाली का मुद्दा, Brajesh Pathak ने दिया जवाब; कहा- बढ़ेंगे 26,147 बेड
यह भी पढ़ें: लखनऊ विधानसभा में घुसा बारिश का पानी, Shivpal Yadav ने ली चुटकी; कहा- प्रदेश भगवान भरोसे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।