Move to Jagran APP

Human Trafficking: मानव तस्करी गिरोह के सदस्य अब्दुल को ATS ने दबोचा, बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों को लाता है भारत

Human Trafficking Gang दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को सोमवार को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान असोम के गोलपारा जिला में गांव बन्नागुरी निवासी मोहम्मद अब्दुल अव्वल के रूप में हुई है। वह अवैध रूप से बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को भारत लाने का काम कर रहा था

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 20 Dec 2023 07:35 AM (IST)
Hero Image
Human Trafficking: मानव तस्करी गिरोह के सदस्य अब्दुल को ATS ने दबोचा
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को सोमवार को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान असोम के गोलपारा जिला में गांव बन्नागुरी निवासी मोहम्मद अब्दुल अव्वल के रूप में हुई है।

लखनऊ के नदवा मदरसा से वर्ष 2017 में 12वीं की शिक्षा ग्रहण करने के बाद अब्दुल दिल्ली में फिनो बैंक के एजेंट का काम कर रहा था। उससे संबंधित अलग-अलग नामों से फिनो बैंक में खोले गए कई खातों में विदेश से 20 करोड़ रुपये भी भेजे जाने के प्रमाण मिले हैं। अब्दुल को लखनऊ लाकर बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल ने बताया कि अब्दुल लंबे समय से बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध रूप से सीमा पार कराकर भारत में लाने का काम कर रहा था।

वह दिल्ली के बी-23 श्रम विहार, जामिया नगर ओखला में रह रहा था। फिनो पेमेंट बैंक की मर्चेंट आइडी लेकर बैंक खाते खोलने व मनी ट्रांसफर का काम कर रहा था। कोरोना काल में उसकी मुलाकात डा.अब्दुल गफ्फार से दिल्ली में हुई थी। डा.गफ्फार ने पैसों का लालच देकर बैंक में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के नाम पर खाते खोलने के लिए कहा।

इसके बाद अब्दुल ने विभिन्न नामों से फिनो बैंक में आनलाइन खाते खोले। इन खातों में डा. गफ्फार अपनी एनजीओ सन शाइन हेल्थ एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के खातों में आने वाली धनराशि ट्रांसफर कर देता था। फिर अब्दुल फिनों बैंक खातों से यह रकम निकाल कर डा. गफ्फार के साथ बांट लेता था। पांच सदस्य पहले हो चुके हैं गिरफ्तारइस गिरोह से जुड़े पांच सदस्यों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें बांग्लादेश निवासी अदिलुर रहमान असरफी, तानिया मंडल, इब्राहिम खान, पश्चिम बंगाल निवासी अबु हुरैरा गाजी और शेख नजीबुल हक शामिल हैं। इनसे पूछताछ के बाद अब्दुल की जानकारी मिली थी।

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में खूनी जंग जारी, अब तक 19667 फलस्तीनियों की मौत; इजरायली हमले में हमास का फाइनेंसर फरवाना ढेर

यह भी पढ़ें: US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रम्प को कोर्ट से बड़ा झटका, राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।