Move to Jagran APP

Lucknow News: विदेशी फंडिंग को लेकर दिल्ली व बंगाल के NGO की पड़ताल में जुटी ATS, घुसपैठियों की मदद को 20 करोड़ की फंडिंग

बांग्लादेशी नागरिकों व रोहिंग्या को की जा रही विदेशी फंडिंग को लेकर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने दिल्ली के साथ ही बंगाल के भी एक एनजीओ की पड़ताल शुरू की है। एटीएस इस बात की भी पड़ताल कर रहा है कि दिल्ली के जिस एनजीओ को विदेश से 20 करोड़ रुपये भेजे गए थे उससे कितनी रकम उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों की मदद के लिए भेजी गई थी।

By Jagran News Edited By: riya.pandey Updated: Fri, 22 Dec 2023 09:47 AM (IST)
Hero Image
विदेशी फंडिंग को लेकर दिल्ली व बंगाल के NGO की पड़ताल में जुटी ATS
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बांग्लादेशी नागरिकों व रोहिंग्या को की जा रही विदेशी फंडिंग को लेकर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने दिल्ली के साथ ही बंगाल के भी एक एनजीओ की पड़ताल शुरू की है। इस एनजीओ से घुसपैठियों को बड़ी रकम भेजी गई थी, जिसका उपयोग देश-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा था।

एटीएस इस बात की भी पड़ताल कर रहा है कि दिल्ली के जिस एनजीओ को विदेश से 20 करोड़ रुपये भेजे गए थे, उससे कितनी रकम उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों की मदद के लिए भेजी गई थी। इसकी तह तक पहुंचने के लिए एटीएस दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 18 दिसंबर को पकड़े गए मोहम्मद अब्दुल अव्वल को पुलिस रिमांड लेने की तैयारी में है। उसकी मदद से एटीएस विदेशी फंडिंग के नेटवर्क से जुड़े दिल्ली के डा.अब्दुल गफ्फार तक पहुंचने का प्रयास करेगा।

विशेष कोर्ट में अब्दुल अव्वर की पुलिस रिमांड अर्जी दाखिल

एटीएस ने विशेष कोर्ट में अब्दुल अव्वर की पुलिस रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। एटीएस ने 11 अक्टूबर को बांग्लादेशियों व रोहिंग्या की घुसपैठ कराकर उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य बांग्लादेश निवासी आदिलुर्रहमान, बंगाल के नजीबुल शेख व अबु हुरायरा गाजी को गिरफ्तार किया था। गिरोह बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी भी कर रहा था।

नजीबुल व अबु हुरायरा देवबंद (सहारनपुर) में रह रहे थे, जिसके बाद गिरोह के देवबंद कनेक्शन की पड़ताल भी तेज की गई थी। जांच में सामने आया था कि देवबंद में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद हबीबुल्ला मस्बाह उर्फ नजीब को जाली भारतीय दस्तावेज उपलब्ध कराए गए थे। एटीएस ने हबीबुल्ला को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था।

सोशल वेलफेयर ट्रस्ट को 20 करोड़ की विदेशी फंडिंग 

गिरोह एफसीआरए (विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम) खातों में विदेश से मिल रहे धन को घुसपैठ कराने, घुसपैठियों के जाली दस्तावेज बनवाने, उन्हें शरण दिलाने व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में खर्च कर रहा था। इनमें डॉ.अब्दुल्ल गफ्फार के एनजीओ सन शाइन हेल्थ एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट को 20 करोड़ की विदेशी फंडिंग हुई है।

यह भी पढ़ें - Lucknow में PNB ATM का लॉक खोलकर 13 लाख रुपए की चोरी, पैसे डालने वाले कंपनी के चार कस्टोडियन कर्मी समेत पांच पर FIR

डॉ. गफ्फार ने बड़ी रकम अब्दुल अव्वर के माध्यम से खोले गए विभिन्न खातों में भेजी थी। एटीएस अब यह पड़ताल कर रहा है कि उप्र में सक्रिय गिरोह के सदस्यों को इसमें से कितनी रकम भेजी गई। एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल का कहना है कि इस सिंडीकेट के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं। सभी बिंदुओं को खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें - UP के सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल में छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने चार्जशीट की दाखिल, पिता बोले- कोर्ट में दूंगा चुनौती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।