अवैध इंटरनेशनल कॉलिंग मामले में आरोपी समीउल्लाह खान को रिमांड पर लेगी ATS, जुटाएगी कई अहम जानकारियां
समीउल्ला खान मूल रूप से आजमगढ़ जिले के सरायमीर का रहने वाला है। 30 जुलाई को एटीएस ने उसे अंतरराष्ट्रीय चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान आरोपित समीउल्लाह खान ने बयानों में बताया था सिम बाक्स लगाने और उससे संबधित उपकरण उसने एक फ्लैट में रखे है। वहीं से वह इंटरनेशनल कॉलिंग का अवैध गिरोह चला रहा था।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। अवैध सिम बॉक्स और अन्य उपकणों के माध्यम से इंटरनेशनल कॉल कराने के मामले में एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) शुक्रवार सुबह 11 बजे आरोपी समीउल्लाह खान को रिमांड पर लेगी। यह रिमांड छह अगस्त 2024 सुबह 11 बजे तक चलेगी।
एटीएस की टीम सुबह ही आरोपित समीउल्लाह खान को रिमांड पर लेने के लिए जिला कारागार गोसाईगंज पहुंचेगी। एटीएस इस दौरान आरोपित समीउल्लाह खान गिरोह के खिलाफ साक्ष्य संकलन करेगी। जिस स्थान पर उसने अवैध सिम बॉक्सों को इकट्ठा कर रखा है। वहां ले जाकर बरामदगी कराएगी। इसके अलावा बैंक खातों जिसमें आरोपितों ने रुपए ट्रांसफर किए, उनकी तफ्तीश कर जानकारी जुटाएगी।
लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ था समीउल्लाह खान
समीउल्ला खान मूल रूप से आजमगढ़ जिले के सरायमीर का रहने वाला है। 30 जुलाई को एटीएस ने उसे अंतरराष्ट्रीय चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान आरोपित समीउल्लाह खान ने बयानों में बताया था सिम बाक्स लगाने और उससे संबधित उपकरण उसने एक फ्लैट में रखे है। वहीं से वह इंटरनेशनल कॉलिंग का अवैध गिरोह चला रहा था।सिम बॉक्स में प्रयोग लाए गए सिमों के बारे मे विस्तार से जानकारी करने के लिए आरोपित को पुलिस कस्टडी रिमांड पर पर लिया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही गिरोह के अन्य लोगों के बारे में एटीएस जानकारी जुटाएगी।यह भी पढ़ें: लखनऊ के गोमतीनगर कांड में मुख्य आरोपी और फरार हुड़दंगियों की तलाश में 52 थानों की पुलिस, शासन से हो रही मॉनिटरिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।