Ram Mandir Update: अयोध्या व राम मंदिर की सुरक्षा में AI टेक्नोलॉजी जोड़ने की तैयारी, खरीदे जा रहे अत्याधुनिक उपकरण
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अचूक सुरक्षा घेरा तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग किए जाएगा और इसतको लेकर सभी तैयारी होनी है। एआई टेक्नोलॉजी के जरिये अयोध्या में सभी प्रमुख स्थलों पर आने-जाने वाले लोगों की गहनता से निगरानी की जा सकेगी। आईबी रॉ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से अयोध्या में पायलेट प्रोजेक्ट शुरु होगा।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। AI Will Protect Security Of Ayodhya & Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अचूक सुरक्षा घेरा तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग किए जाने की भी तैयारी है। इसके लिए कई कंपनियों से वार्ता चल रही है।
एआई के जरिये अयोध्या में सभी प्रमुख स्थलों पर आने-जाने वाले लोगों की गहनता से निगरानी की जा सकेगी। सूत्रों का कहना है कि आइबी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से अयोध्या में इसके पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी।
पुलिस के डाटाबेस में अपराधियों की जानकारी
अयोध्या में आने वाले दिनों में आगंतुकों की संख्या में बढ़ोतरी होनी है। यही वजह है कि सुरक्षा-प्रबंधों की चुनौतियों को देखते हुए एआई की दिशा में भी कदम बढ़ाए जा रहे हैं। ताकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह व उसके बाद अयोध्या के हर हिस्से में निगरानी के साथ ही पुलिस के डाटाबेस में मौजूद अपराधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी।ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को पसंद आया बीएचयू की छात्रा का ये भजन, तारीफ में कहा- यह मंत्रमुग्ध करने वाला है
खरीदे गए हैं अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण
एआई के माध्यम से अयोध्या में आने वाले सभी लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना संभव होगा। यह भी देखा जा रहा है कि ऐसा प्रबंध हो, जिससे किसी एक स्थान पर बार-बार आवाजाही करने वाले व्यक्ति को भी चिह्नित किया जा सके। उसे लेकर पुलिस को अलर्ट मिल सके।
शासन अयोध्या में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों के लिए 90 करोड़ रुपये दे चुका है, जिससे स्कैनर, ड्रोन व अन्य उपकरणों की खरीद की जा रही है। अयोध्या में 22 जनवरी को सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराने के लिए अतिरिक्त आईपीएस अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी।ये भी पढे़ं- इन दो लोगों ने जुबैर खान बनकर दी थी राम मंदिर और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, UP STF ने किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।