Move to Jagran APP

राजा अयोध्या की भी भूमि बेच डाल रहा भू-माफिया, राजसदन के मुख्तार आम ने दर्ज कराया मुकदमा

Ayodhya News राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र के मुख्तार आम कैलाश नाथ मिश्र ने बस्ती जिले के शृंगीनाथ डुहवा पांडेय निवासी दिलीप वर्मा को नामजद करते हुए कोतवाली अयोध्या में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपि‍त ने 100 रुपये के फर्जी इकरारनामा पर राजा के फर्जी हस्‍ताक्षर क‍िए हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 11:34 PM (IST)
Hero Image
राजसदन के मुख्तार आम की तहरीर पर कोतवाली अयोध्या में दर्ज हुआ मुकदमा।
अयोध्या, जागरण संवाददाता। रामनगरी की भूमि पर नजर लगाये बैठे भू माफिया गणमान्य लोगों की भी संपत्ति नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला अयोध्या राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र की भूमि का सामने आया है, जिसे बस्ती निवासी एक प्रापर्टी डीलर अवैध प्लाटिंग कर बेच रहा है। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र के मुख्तार आम कैलाश नाथ मिश्र ने कोतवाली अयोध्या में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें बस्ती जिले के शृंगीनाथ डुहवा पांडेय निवासी दिलीप वर्मा को नामजद किया गया है। अयोध्या राजघराने के मुखिया बिमलेंद्र मोहन मिश्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य भी हैं।

आरोप है कि दिलीप ने 100 रुपये के फर्जी इकरारनामा पर बिमलेंद्र मोहन मिश्र का फर्जी हस्ताक्षर पर उसी कुटरचित अभिलेख के आधार पर माझा बरहटा में स्थित उनकी भूमि की अवैध प्लाटिंग कर उसको बेंच रहा है। लोगों को गुमराह पर वह ऐसा अपराध कर रहा है। कोतवाल अयोध्या अश्विनी पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।

राममंदिर पर निर्णय आने के बाद से अयोध्या में तेज हुआ भूमि का क्रय विक्रय : राममंदिर पर निर्णय आने के बाद से अयोध्या में भूमि का क्रय विक्रय काफी तेज हो गया है। ऐसे में भू माफिया लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर उसे बेचने से भी नहीं चूक रहे हैं। गत दिनों रामनगरी में गुरु रविदास मंदिर की भूमि पर प्रयागराज के तीन भू माफिया ने कब्जे का प्रयास किया था।

इस मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के हस्तक्षेप के बाद अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पूर्व माझा जमथरा, तारापुर रजौली और गौरापट्टी में भू माफिया ने डूब क्षेत्र की भूमि भी अवैध प्लाटिंग कर बड़ी संख्या में लोगों को बेंच डाली। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने, जब विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची तो भूखंड खरीदने वालों को अपने ठगे जाने का पता चला।

इस मामले में सांसद लल्लू सिंह ने एसआईटी जांच की मांग भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। यह प्रकरण तूल पकड़ने के बाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के पत्र का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने माझा जमथरा, गौरापट्टी और तारापुर रजौली में भूमि के क्रय विक्रय पर रोक लगा कर भू माफिया को नई मुसीबत में डाल दिया है। भूमाफिया और राजस्व कर्मियों की मिली भगत से नजूल और डूब क्षेत्र में भूमि का अवैध कारोबार फलफूल रहा है। राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र के साथ हुई घटना यह बताती है कि रामनगरी में भू माफिया का दुस्साहस किस हद तक बढ़ गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।