Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ayushman Card Update: यूपी में बढ़ेगा आयुष्मान का दायरा; योगी सरकार अब इन परिवारों को देगी योजना का लाभ

Ayushman Card Latest Update- प्रदेश के 3.19 करोड़ पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के कुल 13.74 करोड़ लोगों को भी जल्द आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलने लगेगा। योजना के तहत प्रत्येक परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में संबंधित प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही परिवारों को मुफ्त इलाज मिलने लगेगा।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 17 Oct 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
Ayushman Card Update: यूपी में बढ़ेगा आयुष्मान का दायरा

आशीष त्रिवेदी, लखनऊ। Ayushman Card Latest Update News - प्रदेश के 3.19 करोड़ पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के कुल 13.74 करोड़ लोगों को भी जल्द आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलने लगेगा। योजना के तहत प्रत्येक परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेगा।

दरअसल, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड नगरीय क्षेत्रों के उन परिवारों के बनते हैं, जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में दो लाख रुपये प्रति वर्ष से कम होती है। भिखारी से लेकर भूमिहीन मजदूर, कुली या पल्लेदार, फेरी व खोमचा लगाने वाले, रिक्शा चालक, जूते-चप्पल की मरम्मत करने वाले, घरेलू कामकाज करने वाले, सफाई कर्मी, कुष्ठ व एड्स पीड़ित रोगी, अनाथ बच्चे, परित्यक्त महिलाएं आदि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों में शामिल हैं।

जल्द निर्णय करने जा रही सरकार

राज्य सरकार अब इन्हें भी आयुष्मान योजना का लाभ देने का जल्द निर्णय करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में संबंधित प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही 3.19 करोड़ पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलने लगेगा। 

3,603 अस्पतालों में मिल रहा लाभ

गौरतलब है कि आयुष्मान योजना का लाभ राज्य के 3,603 अस्पतालों में मिल रहा है। पांच वर्ष पूर्व शुरू हुई इस योजना का अभी तक कुल 25 लाख लोग लाभ उठा चुके हैं। इनके उपचार पर सरकार 3,407 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: Ayushman Mela: डॉक्टरों-कर्मचारियों के लिए खुशखबरी- आयुष्मान मेले में ड्यूटी करने पर मिलेगा अवकाश, जानें नियम 

वर्तमान में वर्ष 2011 की सामाजिक-आर्थिक गणना के आधार पर चिह्नित गरीबों के साथ ऐसे परिवार जिसमें छह व उससे अधिक सदस्य हैं या फिर जिन परिवारों में सभी बुजुर्ग हैं, ऐसे कुल 1.81 करोड़ परिवारों के 7.56 करोड़ लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: UP Mission Shakti: शोहदों पर कहर बनकर टूट रही योगी सरकार की एंटी रोमियो स्क्वायड, छह महीने में नौ हजार ग‍िरफ्तार

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें