Move to Jagran APP

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: एसटीएफ ने किया खुलासा, शूटर शिवा बोला- मैंने पहली बार गोलियां चलाईं…वारदात के बाद मैं वहां था

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और फिल्म अभिनेता सलमान खान के करीबी जियाउद्दीन उर्फ बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा को एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में शिवा ने बताया कि उसने बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और यह उसकी पहली वारदात थी। शिवा को लारेंस बिश्नोई के गिरोह से संपर्क की जानकारी भी मिली है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 12 Nov 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
शूटर शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने ही ताबड़तोड़ गोलियां दागी थीं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री व फिल्म अभिनेता सलमान के करीबी जियाउद्दीन उर्फ बाबा सिद्दीकी पर शूटर शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने ही ताबड़तोड़ गोलियां दागी थीं। 

एसटीएफ की पूछताछ में शिवा ने स्वीकार किया कि उसने ही आस्ट्रेलिया निर्मित ग्लाक पिस्टल से बाब सिद्दीकी पर छह गोलियां चलाई थीं, जिनमें तीन मिस कर गई थीं। तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी थीं। 

यह भी बताया कि उसे बाबा सिद्दीकी व उनके बेटे जीशान को मारने की सुपारी दी गई थी। वह और उसके साथी जब वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, तब गाड़ी में केवल बाबा सिद्दीकी ही थे। बाबा सिद्दीकी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उन्हें तीन गोलियां लगने की पुष्टि हुई थी। 

टी-शर्ट बदल कर मौके पर लौटा था

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिवा को उसके चार अन्य साथियों के साथ एसटीएफ व मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को बहराइच से गिरफ्तार किया था। 

सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में शिवा ने यह भी बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूर्व उसने कभी गोली नहीं चलाई थी। पहली बार में ही उसने ताबड़तोड़ गोलियां दागीं, जिनमें तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं। 

वारदात के बाद वह टी-शर्ट बदल कर मौके पर लौटा था और काफी देर तक आसपास रह कर पुलिस की गतिविधियों को देख रहा था। पुलिस अधिकारियों के लिए उसके बयान हैरान करने वाले हैं। 

लॉरेंस बिश्नोई ने शमशेरगंज में बनाया है ठिकाना

उसने यह भी बताया कि वारदात के बाद वह इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने साथियों के संपर्क में था। शिवा ने दूसरे के फोन से कई बार अपनी ननिहाल में संपर्क किया था। उसे वारदात के बाद नेपाल के शमशेरगंज क्षेत्र में पहुंचने का निर्देश दिया गया था। 

बताया गया कि शमशेरगंज में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गिरोह के सक्रिय सदस्यों के छिपाने के लिए ठिकाना बना रखा है। एसटीएफ इसकी भी गहनता से जांच कर रही है। 

अनमोल ने दिया था रकम दिलाने का भरोसा

शिवा ने बताया कि लारेंस के भाई अनमोल ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके गिरोह का नाम काफी बढ़ जाएगा और मुंबई में अच्छी वसूली होगी। उसने शूटरों को आगे और बड़े टास्क व रकम दिलाने का भी भरोसा दिलाया था। पुलिस को शिवा का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। 

वहीं, शिवा के साथ पकड़े गए अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध जुलाई माह में कैसरगंज थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। 

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने दो आरोपी धर्मराज कश्यप व गुरमेल सिंह को गिरफ्तार किया था, जबकि मुख्य शूटर शिवा भाग निकला था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।