बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: एसटीएफ ने किया खुलासा, शूटर शिवा बोला- मैंने पहली बार गोलियां चलाईं…वारदात के बाद मैं वहां था
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और फिल्म अभिनेता सलमान खान के करीबी जियाउद्दीन उर्फ बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा को एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में शिवा ने बताया कि उसने बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और यह उसकी पहली वारदात थी। शिवा को लारेंस बिश्नोई के गिरोह से संपर्क की जानकारी भी मिली है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री व फिल्म अभिनेता सलमान के करीबी जियाउद्दीन उर्फ बाबा सिद्दीकी पर शूटर शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने ही ताबड़तोड़ गोलियां दागी थीं।
एसटीएफ की पूछताछ में शिवा ने स्वीकार किया कि उसने ही आस्ट्रेलिया निर्मित ग्लाक पिस्टल से बाब सिद्दीकी पर छह गोलियां चलाई थीं, जिनमें तीन मिस कर गई थीं। तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी थीं। यह भी बताया कि उसे बाबा सिद्दीकी व उनके बेटे जीशान को मारने की सुपारी दी गई थी। वह और उसके साथी जब वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, तब गाड़ी में केवल बाबा सिद्दीकी ही थे। बाबा सिद्दीकी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उन्हें तीन गोलियां लगने की पुष्टि हुई थी।
टी-शर्ट बदल कर मौके पर लौटा था
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिवा को उसके चार अन्य साथियों के साथ एसटीएफ व मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को बहराइच से गिरफ्तार किया था।
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में शिवा ने यह भी बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूर्व उसने कभी गोली नहीं चलाई थी। पहली बार में ही उसने ताबड़तोड़ गोलियां दागीं, जिनमें तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं।
वारदात के बाद वह टी-शर्ट बदल कर मौके पर लौटा था और काफी देर तक आसपास रह कर पुलिस की गतिविधियों को देख रहा था। पुलिस अधिकारियों के लिए उसके बयान हैरान करने वाले हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।