UP Scholarship: स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी, ये है लास्ट डेट
15 जनवरी 2025 तक पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। साल 2024-2025 के लिए दूसरे चरण की समय सारिणी तय कर दी गई है। वहीं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए 21 नवंबर से 15 जनवरी तक आवेदन हो सकेंगे। त्रुटिपूर्ण आवेदनों को अस्वीकार करने के बाद निदेशालय स्तर पर 25 फरवरी तक धनराशि का अंतरण किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। वित्तीय व शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए दूसरे चरण की समय सारिणी तय कर दी गई है।
अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राएं पूर्व दशम छात्रवृत्ति (प्री मैट्रिक) और दशमोत्तर छात्रवृत्ति (पोस्ट मैट्रिक) व शुल्क प्रतिपूर्ति (फी रिम्बर्समेंट) के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले साल यानी 15 जनवरी 2025 तक कर सकेंगे। वहीं, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए 21 नवंबर से 15 जनवरी तक आवेदन हो सकेंगे।
त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा
शैक्षणिक संस्थान 18 जनवरी तक स्कॉलरशिप आवेदन को सत्यापित करके आगे कार्रवाई के लिए भेजेंगे। इसके बाद राज्य एनआइसी 23 जनवरी तक छात्रवृत्ति आवेदनों की स्क्रूटनी करेगा। त्रुटिपूर्ण व संदिग्ध आवेदनों को छात्रों से सही कराने के बाद 27 जनवरी तक दोबारा फॉरवर्ड कराया जा सकेगा। इसे शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर पर दोबारा सत्यापन कराकर एक फरवरी तक फिर से आगे भेज सकेंगी। बता दें कि अपात्र व त्रुटिपूर्ण आवेदनों को संस्था स्तर पर ही निरस्त कर दिया जाएगा।25 फरवरी तक धनराशि का होगा अंतरण
इसके बाद चार फरवरी को राज्य एनआइसी फिर से स्क्रूटनी करेगा। जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति सत्यापन के बाद 18 फरवरी तक डाटा लॉक करा सकेगी। जिला स्तरीय समिति व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्तर से सत्यापित व लॉक डाटा के आधार पर राज्य एनआइसी निदेशालय की लॉग-इन व पोर्टल पर मांग उपलब्ध कराएगा। निदेशालय स्तर पर 25 फरवरी तक धनराशि का अंतरण किया जाएगा।
यूपी स्कॉलरशिप के लिए इस दिन तक करें अप्लाई
बता दें कि इससे पहले समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से सत्र 2024-2025 के लिए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए छात्रों से रजिस्ट्रेशन मांगे गए हैं। छात्रवृत्ति के लिए पात्रता पूरी करने वाले छात्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 निर्धारित है।आवेदन करते समय अगर छात्रों से किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाएगी तो वे 29 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक उसमें संशोधन कर पायेंगे।दशमोत्तर स्कॉलरशिप के लिए छात्र का ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।ये भी पढ़ें- UP Scholarship 2024-25: यूपी स्कॉलरशिप के लिए इस तरीके से कर सकते हैं आवेदन, रजिस्ट्रेशन विंडो इस डेट तक रहेगी ओपन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।