Balrampur Case: रिक्शा चालक व कंपाउंडर को जेल भेज गुड वर्क लेने में लगी पुलिस, खंगाली जा रही कॉल डिटेल
Balrampur Case बलरामपुर के गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र में 22 वर्षीय छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म व मौत का मामला। देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात। छात्रा को रिक्शा पर घर पहुंचाने वाला चालक भेजा गया जेल।
By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Sat, 03 Oct 2020 11:35 AM (IST)
बलरामपुर, जेएनएन। Balrampur Case: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 22 वर्षीय छात्रा के साथ हुई दरिंदगी मामले में पुलिस गुडवर्क लेने में जुट गई है। पीड़ित पक्ष की महिलाओं के आक्रोश से सहमी पुलिस ने रिक्शा चालक गुप्ते उर्फ मोहम्मद रफीक निवासी खम्हरिया व सगीर निवासी गनवरिया को जेल भेज दिया है। विवेचना अधिकारी सीओ उतरौला राधारमण सिंह ने मृतका के परिवारजन को थाने बुलाकर कार्रवाई की जानकारी दी।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि दुष्कर्म आरोपितों की मदद करने में संलिप्त रिक्शा चालक गुप्ते उर्फ मोहम्मद रफी ने छात्रा को रिक्शा पर लाद कर घर तक पहुंचाया था। वहीं, घटनास्थल पर छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसका इलाज करने वाले कंपाउंडर सगीर को इलाज करने व पुलिस को तत्काल सूचना न देने के आरोप में जेल भेजा गया है। इसके अलावा सर्विलांस टीम मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल कर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे डीआईजी देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि डीआइजी मामले में अब तक हुई कार्रवाई व विवेचना की समीक्षा करेंगे।
ये था पूरा मामला बता दें, गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र की निवासी 22 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक के भाई की तहरीर के मुताबिक, उसकी बहन 22 सितंबर को सुबह दस बजे घर से निकली थी। रिक्शा से देर शाम घर पहुंची। उस समय उसकी हालत ठीक नहीं थी। रिक्शा वाले ने भी कुछ नहीं बताया। छात्रा बोल नहीं पा रही थी। परिवार के लोग उसे लेकर आनन फानन में अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। छात्रा गैंसड़ी बाजार स्थित एक किराना दुकानदार के खाली मकान में गई थी। दुकान के पीछे ही मकान है।
मुख्य आरोपित चाचा-भतीजा गिरफ्तारसामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमार्टम में होने पर प्रशासन की नींद उड़ गई। 23 सितंबर की रात में ही परिवारजन ने छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस मामले में आरोपित चाचा-भतीजा को गिरफ्तार करने के बाद घटना में संलिप्त लोगों से पूछताछ कर रही है। छात्रा की मौत अंदरूनी चोट व अत्यधिक रक्तस्राव से होने की बात कही गई। मामले की तह तक जाने के लिए दो निजी चिकित्सकों को भी थाने लाकर पूछताछ की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।