Move to Jagran APP

डीजे पर नाच रहे थे बाराती, बारात में दिखाने लगे अपनी करतूत; नाराज दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार… खाली हाथ लौटा दूल्हा

उत्तर प्रदेश के निगोहां में एक विवाह समारोह में शराब के नशे में धुत बारातियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और बिना विवाह के ही बारात वापस लौट गई। लड़की पक्ष के लोगों ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां थाने में की है। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Nov 2024 12:52 AM (IST)
Hero Image
लड़की पक्ष के लोगों ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां थाने में की है।
संवाद सूत्र, लखनऊ। निगोहां के एक गांव में सोमवार को रायबरेली से आई बारात को दुल्हन ने लौटा दी। आरोप है कि बारात जैसे ही लड़की के दरवाजे पहुंचे तो नशे में धुत रिश्तेदारों ने डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद लड़की पक्ष के लोंगो ने बीच बचाव कराना चाहा तो मारपीट शुरु कर दी। 

इसके बाद घराती और बारातियों में जमकर लाठी-डंडे चले और और बिना निकाह के बारात वापस लौट गई। लड़की पक्ष के लोगों ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां थाने में की है।

यह है पूरा मामला

निगोहां के एक गांव में बेटी के माता-पिता की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसकी शादी का बीड़ा उठाया था। रायबरेली के एक गांव से उसका रिश्ता तय कर निकाह की तैयारी की थी। बारात सोमवार को गांव पहुंची। 

आरोप है कि लड़की के दरवाजे पहुंचने पर बारातियों में आए दूल्हे का बहनोई और भाई शराब के नशे में धुत डीजे पर डांस करने को लेकर आपस मे भिड़ गए। यह देख लड़की पक्ष के कुछ लोग बीच बचाव कराने लगे। इसपर वह लोग उनसे भी झगड़ा करने लगे। 

कुछ देर में ही घराती और बारातियों में जमकर लाठी-डंडों लात घूंसों से मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद बिना निकाह के बारात वापस लौट गई। 

वहीं, मारपीट की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की है।

लूट के इरादे से की थी हत्या, बैग में मिले 125 रुपये

बैग देखकर लालच हो गया कि उसमे अधिक रकम होगी और जीजा साले ने मिलकर हत्या कर दी लेकिन जब बैग को खोला तो उसमे 125 रुपये ही थे। कास्मेटिक कारोबारी फरीद की हत्या करने वाले जीजा-साले को चिनहट पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों ने बैग और मोबाइल लूटने के बाद पीट कर बेल्ट से गला घोटकर हत्या की थी। इसके बाद शव को कठौता झील के पास फेंककर भाग गए थे। दोनों के पास से लूट का मोबाइल और 125 रुपये बरामद किए।

एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित बाराबंकी बदोसराय के काशीपुरवा गौसपुर सिसौली निवासी उद्देश्य कुमार उर्फ सोनू और उसका साला रायपुर सफदरगंज निवासी सूरज है। उद्देश्य कुमार ई-रिक्शा चालक है। उन्होंने बताया कि सीसी फुटेज में दो संदिग्ध दिखे। पहचान कराई गई तो ई-रिक्शा चालक उद्देश्य और उसके साले सूरज के रूप में हुई। दोनों ने पूछताछ में बताया कि फरीद के पास बैग था। दोनों ने सोचा कि उसमें रुपये अधिक मिलेंगे कई बार फरीद को छोड़ चुके थे। लोहिया अस्पताल के पास से ही उन्हें बरगला कर ई-रिक्शे में बैठाया था।

कठौता झील के पास ले गए वहां शराब पी उसे भी पिलाई। इसके बाद बैग और मोबाइल लूट लिया। बैग में 125 रुपये ही मिले थे। फिर पकड़े जाने और पहचान होने के डर से गला घोंटकर हत्या कर दी। इस पर डंडे से प्रहार भी किया था। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।