Move to Jagran APP

'राजनीत‍ि के दो पलटूराम...', लखनऊ में लगे पोस्‍टर में नीतीश कुमार के अलावा क‍िस नेता से सावधान रहने की दी गई सलाह?

एक तरफ जहां नीतीश कुमार को पलटूराम कहा जा रहा है तो वहीं यूपी की स‍ियासत से जुड़े ओम प्रकाश राजभर से भी सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। ओम प्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष हैं और राजनीत‍िक समीकरण के ह‍िसाब से दल भी बदलते रहते हैं। लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर नीतीश और ओपी राजभर के खि‍लाफ पोस्‍टर लगाए गए हैं।

By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 30 Jan 2024 10:38 AM (IST)
Hero Image
ब‍िहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार।- फाइल फोटो
एएनआई, लखनऊ। जदयू की एनडीए में वापसी से बिहार का राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गया है। ब‍िहार में बदले इस राजनीत‍िक समीकरण का उत्तर प्रदेश में भी असर देखने को म‍िल रहा है। एक तरफ जहां नीतीश कुमार को 'पलटूराम' कहा जा रहा है तो वहीं यूपी की स‍ियासत से जुड़े ओम प्रकाश राजभर से भी सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। ओम प्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष हैं और 'राजनीत‍िक समीकरण' के ह‍िसाब से दल भी बदलते रहते हैं। लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर नीतीश और ओपी राजभर के खि‍लाफ पोस्‍टर लगाए गए हैं।

'राजनीत‍ि के दो पलटूराम, जनता रहे इनसे सावधान'

लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर जो पोस्‍टर लगाए गए हैं, उनमें एक तरफ ब‍िहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरी तरफ सुभासपा अध्‍यक्ष ओपी राजभर की तस्‍वीर लगी है। पोस्‍टर पर ल‍िखा गया है, 'राजनीत‍ि के दो पलटूराम, जनता रहे इनसे सावधान'

'अखि‍लेश के कारण इंडी गठबंधन से बाहर हुए नीतीश'

सीतापुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने बीते सोमवार को कहा था क‍ि अखिलेश यादव के कारण ही नीतीश कुमार व ममता बनर्जी आईएनडीआईए से बाहर हुए हैं। अन्य दल भी बाहर जाने की तैयारी में हैं। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं। कांग्रेस-सपा में गठबंधन मुश्किल है। एनडीए की टक्कर में कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें: नीतीश की पलटी के बाद I.N.D.I.A की 3 पार्टियों ने मजबूती से पकड़ा हाथ, पर टिकट बंटवारे पर फंसा पेंच; सीट के लिए मची होड़

यह भी पढ़ें: यूपी-उत्तराखंड छोड़ दूसरे राज्यों के क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करेगी बसपा, अंत‍िम दौर में बातचीत; जल्‍द हो सकता है एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।