विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में बड़ी कार्रवाई, छह एक्स हैंडलरों पर मुकदमा दर्ज
लखनऊ में इंडिगो एयरलाइंस ने सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें बताया कि पिछले डेढ़ महीने में आठ विमानों को एक्स हैंडलरों ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इन धमकियों के चलते विमानों के परिचालन में बाधा आ रही थी और यात्रियों में भी गलत संदेश जा रहा था। पुलिस ने कहा कि साइबर सेल की मदद से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी के मामलों में इंडिगो एयरलाइंस ने लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पिछले डेढ़ महीने में इंडिगो एयरलाइंस के आठ विमानों को एक्स हैंडलरों ने धमकी दी थी।
इंडिगो एयरलाइंस में असिस्टेंट मैनेजर जतिन भाटिया ने सरोजनीनगर थाने में तहरीर देकर यह बताया कि 24 सितंबर से दो नवंबर के बीच छह अलग-अलग एक्स अकाउंट से हैंडलरों ने आठ विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
इन धमकियों के चलते विमानों के परिचालन में बाधा आ रही थी। इतना ही नहीं, यात्रियों और एयरपोर्ट पर भी समस्याएं आ रही थीं। इस कारण कई विमानों को घंटों देरी से रवाना हो सके।
दरअसल, विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले पिछले डेढ़ महीने से लगातार आ रहे थे। इस वजह से यात्रियों में भी गलत संदेश जा रहा था। कई बार विमानों की लैंडिंग के बाद आइसोलेशन वे पर ले जाकर जांच की गई तो यात्री घबरा गए। सीआईएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने न केवल विमान बल्कि यात्रियों के लगेज की भी जांच की। कई बार तो यात्री बम की धमकी मिलने की सूचना पाकर घबरा गए।
इन विमानों में मिली थी बम की सूचना
24 सितंबर को 6ई-277, 26 सितंबर को 6ई-196, 27 सितंबर को 6ई-277, 28 सितंबर को 6E-196 को धमकी मिली। इसी तरह 29 सितंबर को 6ई-1416 व 6ई-518, दो नवंबर को 6ई-196 और 6ई-458 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।एक्स से डिलीट हो गए अकाउंट
जिन एक्स अकाउंटों से विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, वे अब डिलीट हो गए हैं। ऐसे में अब पुलिस के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती यही है कि आईपी एड्रेस व अन्य जानकारी जुटाकर हैंडलरों तक पहुंचे। सरोजनीनगर कोतवाल राजदेव प्रजापति बताते हैं कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साइबर सेल की मदद से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।