Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने थामा भाजपा का दामन
Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। भदोही से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने मंगलवार को भाजपा ज्वाइन कर ली है। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहें। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर अन्य दलों में शामिल हो गए हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। भदोही से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने मंगलवार को भाजपा ज्वाइन कर ली है। उन्होंने भाजपा कार्यालय नई दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहें।
राजेश मिश्रा ने 2009 में वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था, उस वक्त बीजेपी के प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी हुआ थे। वहीं बीएसपी ने मुख्तार अंसारी को मैदान में उतारकर चुनाव को दिलचस्प कर दिया था। कड़े मुकाबले में मुरली मनोहर जोशी ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले उन्होंने 2004 में वाराणसी सीट से जीत दर्ज कर संसद में पहुंचे थे।
जानकारी के लिए बता पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर अन्य दलों में शामिल हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें: BJP इन सीटों पर कर सकती है बड़ा उलटफेर, अगले तीन दिनों में साफ हो जाएगी तस्वीर; इस नेता के दौरे से सियासी हलचल तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।