Train News: यूपी से बिहार का ट्रेनों का सफर होगा मुश्किल, एक से चार सितंबर तक प्रभावित रहेगा रेल संचालन
Train News उत्तर प्रदेश से बिहार का ट्रेनों का सफल अगले कुछ दिनों तक मुश्किलों भरा होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी बिहार तक ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। घर से निकलने से पहले आप चेक कर लें कहीं आपकी ट्रेन भी तो निरस्त नहीं हो गई है। इसके साथ अन्य कई रूटों की ट्रेनों में भी बदलाव किये गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 30 Aug 2023 03:15 PM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी रेल मंडल गोरखपुर-कुसुम्ही रेलखंड के मध्य प्री-नान इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण रेलवे एक से चार सितंबर तक मेगा ब्लाक लेगा। ब्लाक के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे । कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें छह दिन लखनऊ नहीं आएंगी। विशेषकर बिहार रूट की ट्रेनों पर सबसे अधिक असर पड़ेगा।
आरंभिक तिथियों पर निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें
- एक और चार सितंबर को 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस
- एक और चार सितंबर को 22532 मथुरा -छपरा एक्सप्रेस
- 30 अगस्त को 15529 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस
- चार सितंबर को गुवाहाटी से चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- छह सितंबर को जम्मूतवी से चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस
- 30 अगस्त से पांच सितंबर तक 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
- 30 अगस्त से पांच सितंबर तक 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
- 31 अगस्त से पांच सितंबर तक 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- 31 अगस्त से पांच सितंबर तक 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस
- -चार सितंबर को 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस
- पांच सितंबर को 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस
- 31 अगस्त, एक, तीन एवं पांच सितंबर को 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस
- दो, चार और छह सितंबर को 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस
- दो और चार सितंबर को 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस
- तीन एवं पांच सितंबर को 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस
- 30 अगस्त को 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुडी स्पेशल
- दो सितंबर को 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल
इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
लखनऊ आने की जगह 30 अगस्त से पांच सितंबर तक आरंभ होने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी -बनारस-प्रयागराज -कानपुर होकर जाएगी। इसी तरह अमृतसर से 30 अगस्त से पांच सितंबर तक आरंभ होने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस कानपुर -प्रयागराज -बनारस-वाराणसी -गाजीपुर सिटी-छपरा होकर जाएगी।
ट्रेन 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 31 अगस्त से पांच सितंबर तक इसी रूट से चलेगी।
दरभंगा से 31 अगस्त से पांच सितंबर तक आरंभ होने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी -जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-ऐशबाग के रास्ते चलेगी।
भागलपुर से 31 अगस्त को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी -सुलतानपुर होकर लखनऊ आएगी। काठगोदाम से 30 अगस्त से चार सितंबर तक आरंभ होने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम से दो घंटे देरी से चलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।