Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL: लखनऊ में बिजली विभाग का जबरदस्त एक्शन, डोर टू डोर चेकिंग अभियान ने खोल दी पोल, चोरों पर केस

यूपी में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चल रहा है। हालांकि चंद अभियंता ही अपने क्षेत्रों में अभियान चला रहे हैं। शुक्रवार को ठाकुरगंज के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार के नेतृत्व में बालागंज महबूबगंज दौलतगंज ठाकुरगंज गऊघाट अहमदगंज पजाया में बिजली चेकिंग करते हुए 16 व्यक्तियों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Aysha Sheikh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 29 Jun 2024 11:13 AM (IST)
Hero Image
बिजली अभियंताओं ने पकड़ी बालाघाट, नबीउल्लाह रोड पर बिजली चोरी

जागरण संवाददाता, लखनऊ। अभियंताओं व प्रवर्तन दल को अभियान चलाकर जिस तरह बिजली चोरी पकड़नी चाहिए, वह नहीं हो पा रहा है। चंद अभियंता ही अपने क्षेत्रों में अभियान चला रहे हैं। शुक्रवार को ठाकुरगंज के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार के नेतृत्व में बालागंज, महबूबगंज, दौलतगंज, ठाकुरगंज, गऊघाट, अहमदगंज पजाया में बिजली चेकिंग करते हुए 16 व्यक्तियों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। ये सभी कटिया लगाकर चोरी कर रहे थे।

वहीं रेजीडेंसी उपकेंद्र से संबंधित नबीउल्लाह रोड, नई बस्ती में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान 11 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि डोर टू डोर चेकिंग अभियान में 11 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। 10 लोग मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पाए गए।

मो. शमशाद के आवास पर चोरी की बिजली से एसी चलते पाए गए। यहां ढाई किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी मिली। ये अतिरिक्त केबल डालकर बिजली चोरी करते मिले। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और कनेक्शन भी काट दिए गए हैं।

आज कई क्षेत्रों में रहेगा बिजली संकट

विकास नगर उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र साईं मंदिर, कमला नेहरू नगर व आसपास क्षेत्र में जर्जर केबल बदले जाने के कारण बिजली संकट सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक 29 जून को रहेगा।

गोयल उपकेंद्र से संबंधित आरएसआइ कालोनी, मसालची टोला, दाऊद नगर, बड़ा खोदन, सुलतानपुर वृद्धा आश्रम, अलीशा नगर, जानकीपुरम, गुलजार शाह मजार में बिजली संकट सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक शनिवार को रहेगा। वहीं 29 जून को कैंट उपकेंद्र से संबंधित बड़ी लाल कुर्ती, आर्य समाज चौराहे की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें - 

यूपी के इन विभागों में खूब हुए तबादले; सिंचाई विभाग में 49 और UPPCL के 339 अभियंताओं का हुआ ट्रांसफर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें