Move to Jagran APP

UP News: राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्‍याशी 14 फरवरी को करेंगे नामांकन, CM योगी भी रहेंगे मौजूद

राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश कोटे से रिक्त हो रही 10 सीटों में से सात सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी उतारे हैं। आरपीएन सिंह सुधांशु त्रिवेदी चौधरी तेजवीर सिंह साधना सिंह अमरपाल मौर्य संगीता बलवंत व नवीन जैन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में विधान भवन में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे।

By Anand Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 13 Feb 2024 10:53 AM (IST)
Hero Image
राज्यसभा के लिए सात सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी उतारे हैं।

राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश कोटे से रिक्त हो रही 10 सीटों में से सात सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी उतारे हैं। आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत व नवीन जैन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में विधान भवन में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत पार्टी के तमाम शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

जया बच्चन को लगातार पांचवीं बार राज्यसभा भेजेगी सपा

समाजवादी पार्टी ने भी राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। पार्टी लगातार पांचवीं बार जया बच्चन को राज्यसभा भेजने जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन व अखिलेश सरकार में मुख्य सचिव रहे आलोक रंजन को भी राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। सपा ने राज्यसभा में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के लिए दलित नेता रामजी लाल सुमन पर भरोसा जताया है।

मंगलवार को सभी करेंगे नामांकन 

राज्यसभा में प्रो. रामगोपाल यादव व जावेद अली खान पहले से पिछड़े व अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में विधायकों की बैठक में जया बच्चन, रामजी लाल सुमन व आलोक रंजन को राज्यसभा सदस्य के लिए प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी दी। मंगलवार को सभी नामांकन करेंगे।

सपा का दावा- तीन प्रत्‍याशी ज‍िताने के ल‍िए पर्याप्‍त बहुमत   

राज्यसभा सदस्य चुने जाने के लिए 37 विधायकों के वोट चाहिए। सपा के वर्तमान में 108 विधायक हैं, उसे तीन सीटों पर जीत के लिए 111 विधायकों की जरूरत है। चूंकि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में सपा भी शामिल है, ऐसे में उसे कांग्रेस के दो विधायकों का समर्थन मिल जाएगा। उसे सिर्फ एक वोट की और जरूरत पड़ेगी। पार्टी का दावा है कि उसके पास तीन प्रत्याशी जिताने के लिए पर्याप्त बहुमत है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयार‍ियों में जुटी समाजवादी पार्टी, लोहिया वाहिनी और छात्र सभा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

यह भी पढ़ें: 'हवा में उड़ गए इंडी-भिंडी गठबंधन', केशव मौर्य ने क‍िया दावा- लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटें जीतेगी भाजपा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।