Move to Jagran APP

भाजपा को मिला मायावती का साथ, कहा- सरकार ने बनवाया इसलिए उद्घाटन उसका हक; विपक्ष के बहिष्कार को बताया अनुचित

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर विपक्ष के चौतरफा विरोध का सामना कर रही भाजपा को मायावती का साथ मिला है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने तर्क दिया है कि सरकार ने नए भवन को बनवाया है इसलिए उद्घाटन उसका हक है।

By Anand MishraEdited By: Shivam YadavUpdated: Thu, 25 May 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
भाजपा को मिला मायावती का साथ, कहा- सरकार ने बनवाया इसलिए उद्घाटन उसका हक
लखनऊ, राज्य ब्यूराे: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर विपक्ष के चौतरफा विरोध का सामना कर रही भाजपा को मायावती का साथ मिला है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने तर्क दिया है कि सरकार ने नए भवन को बनवाया है, इसलिए उद्घाटन उसका हक है। मायावती ने विपक्ष के बहिष्कार को अनुचित बताते हुए गुरुवार को ट्वीट किया है। हालांकि, व्यस्तता के कारण वह खुद भी उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगी।

मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि केंद्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में भाजपा की, बसपा ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नए भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित है। सरकार ने इसको बनाया है, इसलिए उसके उद्घाटन का उसे हक है। इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना अनुचित है। यह उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था। 

मायावती ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और शुभकामनाएं। किंतु पार्टी की लगातार जारी समीक्षा बैठकों संबंधी अपनी व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।