भाजपा ने यूपी में बैजयंत पांडा को सौंपी लोकसभा चुनाव की कमान, अमित शाह के माने जाते हैं करीबी; पढ़ें कौन है?
Loksabha Election 2024 भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी को टाप गियर में डालते हुए शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश के पांच और चेहरों को भी लोकसभा चुनाव के लिए अन्य राज्यों की बागडोर सौंपी है जिनमें से तीन राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी को टाप गियर में डालते हुए शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश के पांच और चेहरों को भी लोकसभा चुनाव के लिए अन्य राज्यों की बागडोर सौंपी है जिनमें से तीन राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं।
उड़ीसा के कटक जिले के निवासी पांडा दो बार राज्य सभा और दो बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं। वह वर्ष 2000 और 2006 में राज्यसभा तथा बीजू जनता दल के टिकट पर 2009 व 2014 में उड़ीसा की केंद्रपाड़ा सीट से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2019 में वह भाजपा में शामिल हुए थे।
अमेरिका से की पढ़ाई
इंजीनियरिंग और प्रबंधन की शैक्षिक पृष्ठभूमि वाले पांडा अमेरिका की मिशिगन टेक्नोलाजिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं। राजनीति में कदम रखने से पहले वह कारपोरेट क्षेत्र में काम कर रहे थे। सादगी पसंद पांडा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विश्वस्त माने जाते हैं।गौरतलब है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उड़ीसा से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी थे जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी थे जो अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बैजयंत को पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि पार्टी प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी।उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान संभाल चुके पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड का प्रदेश प्रभारी बनाने के बाद अब उन्हें वहां लोकसभा चुनाव का प्रभारी भी बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सदस्य डा.राधा मोहन दास अग्रवाल को कनार्टक का लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके पास केरल और लक्षद्वीप के प्रदेश प्रभारी का भी दायित्व है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।