Exclusive Interview: यूपी में कितने BJP सांसदों का कटेगा टिकट, RLD से गठबंधन; भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिया जवाब
Bhupendra Singh Chaudhary Exclusive Interview भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रहे भूपेन्द्र सिंह चौधरी का कहना है कि जनता के बीच लगातार उपस्थिति दर्ज कराने और अपने संकल्पों को पूरा करने वाली भाजपा आगामी लोक सभा चुनाव में अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएगी। प्रस्तुत है उनसे विशेष संवाददाता राजीव दीक्षित की बातचीत के मुख्य अंश...
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Thu, 24 Aug 2023 01:00 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रहे भूपेन्द्र सिंह चौधरी का कहना है कि जनता के बीच लगातार उपस्थिति दर्ज कराने और अपने संकल्पों को पूरा करने वाली भाजपा आगामी लोक सभा चुनाव में अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएगी।
उनके मुताबिक, सामाजिक-राजनीतिक समीकरण को महत्व देने के साथ जिताऊ उम्मीदवार होना भी लोक सभा चुनाव में टिकट वितरण की कसौटी होगी। उनका यह भी मानना है कि भाजपा सांसदों के कार्य और व्यवहार के मूल्यांकन में पार्टी के बूथ कार्यकर्ता की रिपोर्ट सटीक होती है। प्रस्तुत है उनसे विशेष संवाददाता राजीव दीक्षित की बातचीत के मुख्य अंश...
लोकसभा चुनाव में 80 सीटें जीतने के दावे का आधार क्या है?
भाजपा को जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद भाजपा और उसके सहयोगियों को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले। पार्टी ने अपने संकल्पों को पूरा किया है या उन्हें पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।चाहे वह संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाना रहा हो या राम मंदिर निर्माण या समान नागरिक संहिता या फिर देश की सुरक्षा, विकास और गरीब कल्याण से जुड़े मुद्दे।
लोकसभा चुनाव में पार्टी के मुद्दे क्या होंगे?
मोदी सरकार ने भाजपा के कोर एजेंडे से जुड़े विषयों के साथ ही देश के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं। भाजपा अपनी सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएगी।उत्तर प्रदेश में मुख्य मुकाबला किससे है?
भाजपा के मुकाबले कोई नहीं है क्योंकि जनता के बीच विपक्ष की उपस्थिति नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।