Move to Jagran APP

UP ByPolls: भाजपा ने तैयार की टोलियां, मुस्लिम समेत इन धर्मों के एक-एक नेता शामिल; पार्टी का फोकस क्लियर

उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा मतदाताओं को जागरूक करेगा। इसके लिए सामाजिक टोलियों का गठन किया गया है जिसमें मुसलमान सिख ईसाई और जैन समाज के नेता शामिल हैं। मोर्चा ने सभी नौ सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की जानकारी एकत्र की है और उन्हें जागरूक करेगा। यह लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई की रणनीति का हिस्सा है।

By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 30 Oct 2024 06:05 PM (IST)
Hero Image
सीएम योगी और पीएम मोदी - फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा मतदाताओं को जागरूक करेगा। इसके लिए अल्पसंख्यक मोर्चा ने सामाजिक टोलियों का गठन किया है। चार सदस्यीय टोली में मुसलमान, सिख, ईसाई व जैन समाज के एक-एक नेता को शामिल किया गया है। अल्पसंख्यक मोर्चा ने सभी नौ सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की भी जानकारी एकत्र की है। इन्हें मोर्चा की तरफ से जागरूक किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव में वंचित समाज के साथ-साथ मुस्लिम मतदाताओं ने भी बड़ी संख्या में भाजपा से किनारा कर लिया था। इसके चलते उत्तर प्रदेश में भाजपा अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 29 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था। इसके बाद भाजपा ने पार्टी से दूर हुए मतदाताओं को नए सिरे से पार्टी के साथ जोड़ने की रणनीति तैयार की थी।

सामाजिक टोलियों का किया गया गठन

इसके तहत अल्पसंख्यक समाज के ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सामाजिक टोलियों का गठन किया गया है। मोर्चा ने प्रदेश से लेकर जिलों के पदाधिकारियों को सामाजिक टोली में शामिल किया है। यह टोली अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर मतदाताओं को जागरूक करेगी ।

सभी नौ सीटों के अल्पसंख्यक मतदाताओं पर पूरा फोकस

मोर्चा ने सभी नौ सीटों फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ व मझवां तथा मीरापुर में अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। खास तौर पर मुस्लिम मतदाताओं की। इसी के आधार पर सामाजिक टोलियों का प्रचार व संपर्क कार्यक्रम तय किया जा रहा है।

हर सीट पर चार-चार टोलियां प्रचार के लिए भेजने की तैयारी

हर सीट पर चार-चार सामाजिक टोलियों को प्रचार के लिए भेजने की तैयारी मोर्चा की तरफ से की जा रही है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि दीपावली के बाद मोर्चा के सदस्य चुनावी प्रचार के मैदान में उतरेंगे। उन्होंने बताया कि मोर्चा मतदाताओं की बिरादरी के ही सदस्यों को प्रचार व संपर्क की जिम्मेदारी सौंप रहा है।

ये भी पढे़ं - 

यूपी में दीपावाली की दो दिन की छुट्टी, 31 अक्टूबर और एक नवंबर को अवकाश लेकिन शर्तों के साथ

सिपाही ने महिला साथी के सामने अपने सिर में मारी गोली, तुरंत पहुंचे SSP; वजह पूछने पर बताई हैरान करने वाली बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।