Move to Jagran APP

अयोध्‍या में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मकान में विस्फोट, पुलिस को मौके से मिले पटाखा बनाने के संसाधन

संदिग्ध परिस्थितियों में एक मकान के अंदर विस्फोट हो गया। धमाके में एक युवक घायल हो गया। मकान को भी क्षति पहुंची है। घटना हरिंग्टन गंज पुलिस चौकी के पास की है। धमाका इतना तेज था कि उसकी धमक तकरीबन आठ से दस किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी।

By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 10:36 AM (IST)
Hero Image
अयोध्‍या में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मकान में विस्फोट.
अयोध्या, संवादसूत्र। संदिग्ध परिस्थितियों में एक मकान के अंदर विस्फोट हो गया। धमाके में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मकान को भी क्षति पहुंची है। घटना गुरुवार की देर रात हरिंग्टन गंज पुलिस चौकी के पास की है। धमाका इतना तेज था कि उसकी धमक तकरीबन आठ से दस किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। आवाज सुनते ही लोगों की नींद गायब हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आ पहुंची। 

पुलिस घायल युवक को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। वहां चिकित्‍सकाें ने उसकी गंभीर हालत को  देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इनायत नगर की हरिंग्टनगंज बाजार के उत्तर सिवान में स्थित रहमतुल्ला के मकान में यह भीषण धमाका हुआ। इस धमाके में रहमतुल्लाह का बेटा कल्लू घायल हो गया है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रहमतुल्लाह के स्वजन की मानें तो रसोई गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है, लेकिन क्षेत्र में इस धमाके को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रसोईं गैस सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है। मौके पर जाकर छानबीन की गई तो वहां पटाखा बनाने के संसाधन बरामद भी बरामद हुए हैं। बरामद साक्ष्यों को पड़ताल के लिए सुरक्षित कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम व अग्निशमन विभाग भी जांच कर रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।