Move to Jagran APP

BMGF: उत्तर प्रदेश के विकास में सहयोग करेगा बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन

BMGF Team Met CM Yogi Adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएलजीएफ) का सराहनीय योगदान रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और प्रभावी बनाने में बीएलजीएफ का सदैव सहयोग मिलता है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 04:05 PM (IST)
Hero Image
BMGF Team Met CM Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, जेएनएन। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) अब उत्तर प्रदेश के विकास में भी सहयोग करेगा। फाउंडेशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद सरकार का विभिन्न क्षेत्र में विकास कार्य सहयोग बढ़ाने का वादा किया।

बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को अधिक बढ़ाने का वादा किया। बीएमजीएफ के सीईओ मार्क्स सुजमैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश का कोविड प्रबंधन अमेरिका के कोविड मैनेजमेंट से कहीं बेहतर रहा। हमारा प्रयास है कि हम उत्तर प्रदेश के विकास में सहयोग करें, जिससे कि बड़ी आबादी को लाभ मिले। बीएलजीएफ के सीईओ मार्क्स सुजमैन ने कहा कि वह बहुत सारे देशों में कार्य करते हैं। सभी देशों के कोविड प्रबंधन को देखा है और यह कहना उचित होगा कि भारत खासकर उत्तर प्रदेश का कोविड प्रबंधन अमेरिका के कोविड मैनेजमेंट से कहीं बेहतर रहा। यूपी की सघन जनसंख्या घनत्व और विविध सामाजिक चुनौतियों का सामना यहां के नेतृत्व ने जिस प्रकार किया वह अत्यन्त सराहनीय है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) का सराहनीय योगदान रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और प्रभावी बनाने में बीएलजीएफ का सदैव सहयोग मिलता है। हाल के वर्षों में कृषि क्षेत्र में भी बीएलजीएफ की ओर से टेक्निकल सपोर्ट मिल रहा है।।

नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे (एनएफरुएस-5) के नतीजे बताते हैं कि स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। कई मानकों पर तो हमारा प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। इस कार्य में भी हमें बीएलजीएफ का सहयोग मिला है। कोविड के दौरान उत्तर प्रदेश में फाउंडेशन का सहयोग मिला है। टेस्टिंग किट उपलब्ध कराना हो, या नोएडा, गोंडा और प्रयागराज में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल तैयार करना हो, हर समय बीएलजीएफ का रचनात्मक सहयोग मिला है। हम इसके लिए फाउंडेशन के प्रति आभारी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हाल के वर्षों में स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। उत्तर प्रदेश 40 वर्ष से मासूम बच्चों के असमय काल कवलित होने का कारण बनी रही इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से मृत्यु को 95 प्रतिशत तक नियंत्रित कर लिया गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। हम एक जिला एक उत्पाद योजना की तर्ज पर एक जिला एक मेडिकल कालेज की स्थापना कर रहे हैं। इससे चिकित्सकों की उपलब्धता तो पर्याप्त हो जाएगी, लेकिन इस दौरान भी हमारे पास दक्ष नर्सिंग/पैरामेडिक्स की उपलब्धता बड़ी चुनौती है। योग्य व कुशल के साथ प्रोफेशनल नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिक्स तैयार करने के लिए फाउंडेशन हमें सहयोग कर सकता है। इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर बढ़ाया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं। उत्तर प्रदेश को प्रचुर जल संसाधन और उर्वर भूमि के रूप में प्रकृति से उपहार प्राप्त हुआ है। बीते पांच वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र में तक तकनीकी समावेश, कृषि विविधीकरण को प्रोत्साहित किया है। हमारे कृषि विश्वविद्यालय क्षमता साधन संपन्न हैं। कृषि विज्ञान केन्द्रों की स्थापना की गई है। अधिकांश किसानों को तकनीक से जोडऩे, प्रशिक्षित करने तथा कृषि क्षेत्र में विभिन्न शोध कार्यों, नवाचारों के लिए बीएलजीएफ के वैश्विक अनुभव हमारे लिए उपयोगी होंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंसेफेलाइटिस सहित विभिन्न जल जनित बीमारियों, कोविड प्रबंधन सहित लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमें यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन और पाथ जैसी वैश्विक संस्थाओं से अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ है। परस्पर सहयोग से आगे भी ऐसे प्रयास किये जाते रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत का कोविड प्रबंधन आज पूरी दुनिया सराह रही है। सुदूर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों तक में लोगों को कोविड टीकाकवर दिया गया। उत्तर प्रदेश में 33 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाये जा चुके हैं। यह छोटी उपलब्धि नहीं है। स्वयं सहायता समूह को और मजबूत बनाने में बीएलजीएफ राज्य सरकार का सहयोग कर सकता है। बीएलजीएफ के वैश्विक व्यवहारिक अनुभव और तकनीकी ज्ञान हमें स्वयं सहायता समूहों को और प्रभावी बनाने में उपयोगी सिद्ध होगा।  

Koo App

#UPCM @myogiadityanath से जनपद लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस अवसर पर @UPGovt के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर चर्चा हुई। थ्रेड बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के CEO श्री मार्क्स सुजमैन जी ने कहा कि भारत, खासकर उत्तर प्रदेश का कोविड प्रबंधन अमेरिका के कोविड मैनेजमेंट से कहीं बेहतर रहा।

View attached media content

- Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 9 June 2022

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।