बाग में मिला नवविवाहिता का शव, पति ससुराल में छोड़ने के लिए निकला था… पास में मिला शादी का कार्ड, साड़ी और चप्पल
UP Crime News - नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर शव को एक बाग में फेंक दिया गया। घटना के बाद से आरोपी पति सुमित फरार है। पुलिस ने सास ननद समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। सुमित चार जून को लखनऊ के नाका मोतीनगर में ससुरालीजनों के पास पत्नी को छोड़ने की बात कहकर घर से निकला था।
संवाद सूत्र, औरैया। नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर शव को एक बाग में फेंक दिया गया। घटना के बाद से आरोपी पति सुमित फरार है। पुलिस ने सास, ननद समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। सुमित चार जून को लखनऊ के नाका मोतीनगर में ससुरालीजनों के पास पत्नी को छोड़ने की बात कहकर घर से निकला था।
आम के बाग में मिला शव
नाका मोतीनगर बालिका विद्यालय के पास चारबाग रहने वाले रामशंकर की बेटी पल्लवी ऊर्फ निशा तिवारी की शादी 25 फरवरी को औरैया के सहायल के गांव बर्रु सुमित के साथ हुई थी। शुक्रवार शाम करीब चार बजे पल्लवी का शव संदिग्ध हालात में बर्रु गांव से करीब एक किमी दूर असैनी में राम बल्लभ तिवारी के आम के बाग में पड़ा मिला।
शादी का कार्ड, साड़ी और चप्पल मिली
ग्रामीणों की सूचना पर दिबियापुर व सहायल थाने की पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पल्लवी की कनपटी से खून निकल रहा था। गले में कसाव के निशान थे। एक पॉलिथीन व बैग पड़ा था, जिसमें शादी का कार्ड, साड़ी व चप्पल, कच्चे आम सहित अन्य सामान मिला।फोन पर नहीं करवाई बात
पल्लवी के परिजनों के मुताबिक, सुमित कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता है और उसके पिता एनटीपीसी में ठेकेदार के साथ काम करते हैं। रामशंकर ने बताया कि सुमित चार जून को बेटी को लेकर लखनऊ आने की बात कहकर घर से निकला था।
वह उन्नाव में पल्लवी के मौसा के घर पहुंचा। इस दौरान सुमित की उनसे बातचीत होती रही। उससे कई बार कहा कि पल्लवी से बात करा दे, लेकिन उसने बात नहीं करवाई और फोन बंद कर लिया। तब से सुमित का फोन बंद आ रहा था।
एसपी चारू निगम ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है। प्राथमिक जांच में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का राजफाश किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।