Move to Jagran APP

Purvanchal Expressway: खड़ी जीप से टकराकर कई पलटी खाने के बाद बोलेरो में लगी आग, बीएसए जौनपुर घायल

Accident on Purvanchal Expressway पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े वाहन से टकराकर कई पलटी खाकर जौनपुर के बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल की बोलेरो में आग लग गई। हादसे में बीएसए व उनका चालक घायल हो गए। एक्सप्रेसवे पर खड़े वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 05:56 PM (IST)
Hero Image
Accident on Purvanchal Expressway: सीएचसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किए गए बीएसए।
बाराबंकी, संवादसूत्र। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ी बोलेरो में पीछे से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बोलेरो ने मंगलवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दूसरी बोलेरो कई बार पलटी और उसमें आग लग गई। इस वाहन में सवार जौनपुर के बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल व उनका चालक घायल हो गए। राहगीरों व पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ सीएचसी पहुंचा, जहां से बीएसए को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। दमकल टीम ने वाहन में लगी आग को बुझाया।

गोरखपुर जिले के राप्ती नगर निवासी 44 वर्षीय डा. गोरखनाथ पटेल जौनपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं। मंगलवार सुबह वह विभागीय मीटिंग के लिए जौनपुर से लखनऊ जा रहे थे। करीब 11 बजे वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे स्थित हैदरगढ़ कोतवाली के दौलतपुर गांव के निकट टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे। उनकी बोलेरो जौनपुर के गौरा बसापुर थाना के केशवपुर गांव का 42 वर्षीय राजेश कुमार चला रहा था।

अचानक झपकी आने से राजेश का वाहन पर नियंत्रण खो गया और किनारे खड़ी दूसरी बोलेरो के टकराते हुए पलट गई। इससे दुर्घटनाग्रस्त वाहन में आग लग गई। जैसे-तैसे राहगीरों व पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला। कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर खड़े वाहन को कब्जे में ले लिया गया है, जिसमें चालक सहित एक महिला और एक बच्चा था।

बच्चे को लघुशंका के लिए सड़क किनारे खड़ा किया गया था। उस वाहन के सभी लोग सुरक्षित हैं। दमकल कर्मियों को दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन की आग बुझाई, जिसके बाद उसे किनारे कर दिया गया है। सीएचसी प्रभारी हैदरगढ़ डा.मुकुंद पटेल ने बताया कि घायल बीएसए को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।