Move to Jagran APP

Expressway पर लेन तोड़ने पर चालान, सीट बेल्ट न लगाने पर भी होगी जेब ढीली; नियमों में होने वाला है बदलाव

परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा इकाई ने यूपीडा व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सुझाव दिया है कि राजमार्ग पर लगे कैमरों के साफ्टवेयर में बदलाव किया जाए। सुझाव है कि लेन तोड़ने व सीट बेल्ट न लगाने पर चालान किया जाए। तैयारी है कि लेन तोड़ने पर भी दो हजार और कार आदि में सीट बेल्ट न लगाने पर एक हजार रुपये का चालान किया जाएगा।

By Dharmesh Awasthi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 01 Aug 2024 10:01 PM (IST)
Hero Image
एक्सप्रेस-वे के नियमों में होने वाला है बदलाव - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। आगरा एक्सप्रेस-वे सहित अन्य एक्सप्रेस वे पर वाहनों के लेन तोड़ने पर चालान करने की तैयारी है। इतना ही नहीं कार आदि में जो लोग सीट बेल्ट लगाने पर अभी गंभीर नहीं हैं उन्हें भी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा इकाई ने यूपीडा व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को सुझाव दिया है कि वे राजमार्ग पर लगे कैमरों के साफ्टवेयर में बदलाव कराकर लेन तोड़ने व सीट बेल्ट न लगे होने पर चालान कराएं।

आमतौर पर एक्सप्रेस वे पर विभिन्न वाहन तीन लेन में चलते हैं। बायी लेन में भारी वाहन ट्रक, बस आदि, मध्य में हल्के वाहन कार व अन्य वाहन जबकि तीसरी लेन खाली रहती है, ताकि कोई कार आदि आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करना चाहे तो तीसरी लेन होकर जाए।

कैमरों के साफ्टवेयर में होगा संशोधन

अभी तक एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह लगे कैमरों से ओवरस्पीड वाहनों का ही दो हजार रुपये प्रति वाहन चालान होता रहा है। अपर परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि अब तैयारी है कि लेन तोड़ने पर भी दो हजार और कार आदि में सीट बेल्ट न लगाने पर एक हजार रुपये का चालान किया जाए। इसके लिए लगे कैमरों के साफ्टवेयर में संशोधन करना होगा।

सड़क सुरक्षा इकाई के सुझाव पर यूपीडा व एनएचएआइ जल्द ही निर्णय ले सकती है। इससे सड़क हादसों में प्रभावी अंकुश लग सकता है। आगरा एक्सप्रेस-वे पर 10 जुलाई को स्लीपर बस व दूध टैंकर दोनों ने जल्दबाजी में भारी वाहनों की तय पटरी छोड़ी थी और मौतों की संख्या 18 तक पहुंच गई थी। यह बात सेव लाइफ फाउंडेशन की थर्ड पार्टी जांच में सामने आ चुकी है।

ये भी पढ़ें - 

Ayodhya Helicopter Service: अयोध्या से लखनऊ के बीच शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, कितना होगा किराया?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।