Uttar Pradesh News: यूपी के 300 गांवों में जल्द शुरू होगी BSNL 4जी सेवा, इन 14 जिलों में लगाए जाएंगे टावर
BSNL Service भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) उत्तर प्रदेश (पूर्व परिमंडल) के करीब 300 गांवों में 4जी नेटवर्क सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए 102 टावर लगाए जाएंगे। सोनभद्र में सर्वाधिक 34 व बलरामपुर में 12 टावर लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। करीब 40 टावरों के लगाने का फाउंडेशन (आधार) भी बनाया जा चुका है। दिसंबर तक सभी टावर को चालू करने की योजना है।
By Edited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 03 Sep 2023 05:47 PM (IST)
महेन्द्र पाण्डेय, लखनऊ : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) उत्तर प्रदेश (पूर्व परिमंडल) के करीब 300 गांवों में 4जी नेटवर्क सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए 102 टावर लगाए जाएंगे। सोनभद्र में सर्वाधिक 34 व बलरामपुर में 12 टावर लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। करीब 40 टावरों के लगाने का फाउंडेशन (आधार) भी बनाया जा चुका है। दिसंबर तक सभी टावर को चालू करने की योजना है।
बीएसएनएल के यूपी ईस्ट में करीब 95 लाख प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ता है। कंपनी प्रदेश में अभी 2जी और 3जी सेवाएं प्रदान कर रही है। यूपी ईस्ट के 14 जिलों के लगभग 300 गांवों में ठीक से 2जी नेटवर्क भी नहीं मुहैया कराया जा रहा।
एक टावर 4 गांवों में नेटवर्क कराएगा उपलब्ध
इन गांवों में 4जी सेचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत नेटवर्क के विस्तार की योजना बनाई गई है। इसके तहत केंद्र सरकार के यूनिवर्सल सर्विस आब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) से टावर लगाए जाएंगे। एक टावर से तीन किलोमीटर क्षेत्र के औसतन दो से चार गांवों में 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराया जाएगा।एक कराेड़ से खर्च होगा एक टावर पर
उप महाप्रबंधक बीएसएनल मोबाइल सेवा परियोजना अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि एक टावर को लगाने पर करीब एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस धनराशि से टावर के उपकरण, सोलर पैनल, बैटरी, बिजली कनेक्शन लिए जाएंगे। टावर आपरेटर को पांच साल तक देय राशि आदि भी इसी मद में शामिल होगी।
दूरसंचार विभाग के 4जी सेचुरेशन प्रोजेक्ट के यूपी ईस्ट में 102 टावर लगाए जाएंगे। इसके लिए जिन जिलों के गांवों का चयन किया गया है, वहां मोबाइल नेटवर्क की बहुत दिक्कत है। इन टावरों के लगने से वहां के बीएसएनल उपभोक्ताओं से प्रदेश में पहले 4जी सेवा का लाभ मिलने लगेगा।- एके गर्ग, महाप्रबंधक, बीएसएनल, मोबाइल सेवा।
किन जिलों में कितने टावर
जिला टावर
सोनभद्र- 34बलरामपुर- 12खीरी- 10ललितपुर- 10चंदौली- 09मिर्जापुर- 07बांदा- 05महोबा- 04
चित्रकूट- 03
बहराइच- 03महराजगंज- 02झांसी- 01जालौन- 01
गोरखपुर- 01कुल- 102
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।