Mayawati Birthday: 68वां जन्मदिन मना रहीं बसपा सुप्रीमो मायावती, सीएम योगी ने दी बधाई,समर्थकों के लिए की है ये खास अपील
Mayawati 68th Birthday News Mayawati Birthday बसपा प्रमुख मायावती आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। 15 जनवरी को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस बार बसपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और समर्थक घर पर ही केक काटेंगे। किसी भी कार्यक्रम में केक नहीं काटेगा। जन्मदिवस के मौके पर लोगों को चार बार की मायावती सरकार के निर्णयों और उपलब्धियों को बताया जा रहा है।
ऑनलाइन डेस्क, लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती का सोमवार को अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। इस बार उनका जन्मदिन सभी जिला मुख्यालयों पर धूमधाम से तो मनेगा, लेकिन इस मौके पर न केक कटेगा और न ही कंबल सहित कोई दूसरा सामान या मिठाई बांटी जाएगी। पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अपने-अपने घर पर ही परिवार के साथ बहन जी (मायावती) के जन्मदिन का केक काटने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने पूछा कुशलक्षेम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की बधाई दी। सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से फोन पर बात कर जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती का कुशलक्षेम पूछा और मायावती के दीर्घायु होने की कामना की।
जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनता है
मायावती का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। इस अवसर पर प्रदेशभर में आयोजनों के साथ ही बसपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मायावती खुद की लिखी ब्लू बुक (मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा) का विमोचन करती रही हैं।ये भी पढ़ेंः School Closed: कोहरा और शीतलहर के चलते आठवीं के स्कूलों में 20 तक छुट्टी, मुरादाबाद में भीषण ठंड से जन जीवन प्रभावित
बसपा प्रमुख पिछले एक वर्ष के दौरान पार्टी की गतिविधियों का पूरा लेखा-जोखा समेटे रहने वाली ब्लू बुक के 19वें भाग के हिंदी व अंग्रेजी संस्करण का इस बार विमोचन कर सकती हैं। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि अब बहन जी के जन्मदिन पर जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ता और समर्थक जुटेंगे।
मायावती के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताएंगे
बसपा समर्थकों को चार बार की मायावती सरकार के निर्णयों और उपलब्धियों को बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि बसपा अब क्यों नहीं किसी पार्टी से गठबंधन करना चाहती है। गठबंधन से किस तरह बसपा को ही नुकसान होता रहा है।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी में भीषण ठंड का रेड अलर्ट जारी, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट, इन जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।