Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

विपक्षी सांसदों के निलंबन पर मायावती का बड़ा बयान, बोली- 'सभापति का मजाक उड़ाना ठीक नहीं', यह दुखद-दुर्भाग्यपूर्ण और...

संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब गुरुवार बसपा सुप्रीमो Mayawati मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर संसद से निलंबित सांसदों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। मायावती ने कहा- संसद के वर्तमान सत्र के दौरान दोनों सदनों के रिकॉर्ड संख्या में लगभग 150 विपक्षी सांसदों का निलंबन होना सरकार और विपक्ष के लिए दोनों के लिए अच्छा नहीं।

By Abhishek PandeyEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Thu, 21 Dec 2023 11:21 AM (IST)
Hero Image
विपक्षी सांसदों के निलंबन पर मायावती का बड़ा बयान, बोली- 'सभापति का मजाक उड़ाना ठीक नहीं', सांसदों का निलंबन...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब गुरुवार बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर संसद से निलंबित सांसदों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। मायावती ने कहा- संसद के वर्तमान सत्र के दौरान दोनों सदनों के रिकॉर्ड संख्या में लगभग 150 विपक्षी सांसदों का निलंबन होना सरकार और विपक्ष के लिए दोनों के लिए अच्छा नहीं।

मायावती ने इस घटना को संसदीय इतिहास के लिए दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व लोगों को आघात पहुंचाने वाला बताया। मायावती ने आगे कहा- "इसी दौरान सभापति का संसद में मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल होना अनुचित व अशोभनिय है। इस प्रकार से सरकार व विपक्ष के बीच जबरदस्त मतभेद व तनाव वाली घटनाओं से देश के लोकतंत्र संसदीय परंपराओं को बचाना बहुत ही जरूरी है।"

साथ ही विपक्ष विहिन संसद में देश व आमजन से जुड़े देशहित के विधेयकों का पारित होना अच्छी परंपरा नहीं है।

— ANI (@ANI) December 21, 2023

संसद की सुरक्षा में चूक का उठाया मुद्दा

बसपा चीफ मायावती का कहना है, 'संसद में हाल ही में हुआ सुरक्षा उल्लंघन भी ठीक नहीं है। यह बेहद गंभीर और चिंता का विषय है। ऐसे में हमें मिलकर संसद की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।' एक-दूसरे पर दबाव डालने से काम नहीं चलेगा। आरोपियों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी जरूरी है।"

इसे भी पढ़ें: किराए के कमरे में चल रहा था देह व्यापार, यूपी के साथ-साथ बिहार की महिलाएं भी शामिल; पुलिस ने किया गिरफ्तार