विपक्षी सांसदों के निलंबन पर मायावती का बड़ा बयान, बोली- 'सभापति का मजाक उड़ाना ठीक नहीं', यह दुखद-दुर्भाग्यपूर्ण और...
संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब गुरुवार बसपा सुप्रीमो Mayawati मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर संसद से निलंबित सांसदों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। मायावती ने कहा- संसद के वर्तमान सत्र के दौरान दोनों सदनों के रिकॉर्ड संख्या में लगभग 150 विपक्षी सांसदों का निलंबन होना सरकार और विपक्ष के लिए दोनों के लिए अच्छा नहीं।
By Abhishek PandeyEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Thu, 21 Dec 2023 11:21 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब गुरुवार बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर संसद से निलंबित सांसदों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। मायावती ने कहा- संसद के वर्तमान सत्र के दौरान दोनों सदनों के रिकॉर्ड संख्या में लगभग 150 विपक्षी सांसदों का निलंबन होना सरकार और विपक्ष के लिए दोनों के लिए अच्छा नहीं।
मायावती ने इस घटना को संसदीय इतिहास के लिए दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व लोगों को आघात पहुंचाने वाला बताया। मायावती ने आगे कहा- "इसी दौरान सभापति का संसद में मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल होना अनुचित व अशोभनिय है। इस प्रकार से सरकार व विपक्ष के बीच जबरदस्त मतभेद व तनाव वाली घटनाओं से देश के लोकतंत्र संसदीय परंपराओं को बचाना बहुत ही जरूरी है।"साथ ही विपक्ष विहिन संसद में देश व आमजन से जुड़े देशहित के विधेयकों का पारित होना अच्छी परंपरा नहीं है।
#WATCH | BSP chief Mayawati says, "Our party believes that the suspension of around 150 MPs in the current Parliament session is not a good work or milestone for the Opposition or the Government. For the Parliamentary history, this incident is very unfortunate and a blow to… pic.twitter.com/hcHNjvQ5Xb
— ANI (@ANI) December 21, 2023
संसद की सुरक्षा में चूक का उठाया मुद्दा
बसपा चीफ मायावती का कहना है, 'संसद में हाल ही में हुआ सुरक्षा उल्लंघन भी ठीक नहीं है। यह बेहद गंभीर और चिंता का विषय है। ऐसे में हमें मिलकर संसद की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।' एक-दूसरे पर दबाव डालने से काम नहीं चलेगा। आरोपियों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी जरूरी है।"इसे भी पढ़ें: किराए के कमरे में चल रहा था देह व्यापार, यूपी के साथ-साथ बिहार की महिलाएं भी शामिल; पुलिस ने किया गिरफ्तार