'अब BSP फ्री में समर्थन नहीं देने वाली...', Mayawati ने अपने जन्मदिन पर लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा एलान, बताया अपना प्लान
बसपा प्रमुख मायावती आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने की घोषणा भी कर दी। मायावती ने अपने जन्मदिन पर सभी लोगों को नववर्ष की बधाई दी। कहा कि बसपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का एलान भी कर दिया। मायावती ने कहा कि बसपा अब पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेगी और अब फ्री में समर्थन नहीं देने वाली है।
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में कहा, "पार्टी से जुड़े लोग 15 जनवरी, मेरे जन्मदिन के अवसर को 'जन कल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाते हैं। उत्तर प्रदेश में हमारी 4 बार की सरकार के दौरान, हमने दलितों, मुसलमानों, गरीबों सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया। हमारी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की नकल अन्य पार्टियों की सरकारें कर रही हैं।''मायावती ने कहा, "पार्टी कार्यकर्ताओं को इस बात से अवगत होने की जरूरत है कि कैसे सपा (समाजवादी पार्टी) प्रमुख ने भारत गठबंधन के संबंध में बसपा को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह बसपा प्रमुख के प्रति अपना रवैया बदल दिया।''
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर क्या बोलीं मायावती?
मायावती ने कहा, "मुझे अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, लेकिन किसी अन्य काम में व्यस्त होने के कारण मैंने कोई निर्णय नहीं लिया है। हम 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का स्वागत करते हैं, हम भी बाबरी मस्जिद को लेकर भविष्य में होने वाले किसी भी कार्यक्रम का स्वागत है। हम सभी धर्मों की समानता की विचारधारा में विश्वास करते हैं।"यह भी पढ़ें: Mayawati Birthday: 68वां जन्मदिन मना रहीं बसपा सुप्रीमो मायावती, सीएम योगी ने दी बधाई,समर्थकों के लिए की है ये खास अपील
मायावती ने कहा, "हाल ही में मैंने आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया है। इसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैं राजनीति से संन्यास ले सकती हूं। मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मैं राजनीति में बनी रहूंगी। पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना है।''यह भी पढ़ें: Munawwar Rana: '...कि सपना खत्म होता है', मुनव्वर राना के निधन से दुखी अखिलेश यादव, कही ये बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बसपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव: मायावती
लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख ने कहा, ''मैं साफ कर देना चाहती हूं कि बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी, किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी।''#WATCH | On Lok Sabha elections, BSP chief Mayawati says, "I want to make it clear that Bahujan Samaj Party will fight Lok Sabha elections alone, won't get into alliance with any party." pic.twitter.com/klavAhBjNt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2024