Lok Sabha Election: बसपा ने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, ये नाम हैं शामिल
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं। इसी क्रम में बसपा ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें बसपा प्रमुख मायावती आकाश आनंद सतीश चंद्र मिश्रा विश्वनाथ पाल मुनकाल अली समेत कई और दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
एएनआई, लखनऊ। बसपा ने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए पार्टी के 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें बसपा प्रमुख मायावती, आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्रा, विश्वनाथ पाल मुनकाल अली समेत कई और दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। देखें पूरी लिस्ट...
Bahujan Samaj Party (BSP) issues a list of 40-star campaigners of the party for phase 1 and 2 of Lok Sabha elections.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/u5NWaxc5wL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 3, 2024
बसपा प्रमुख मायावती 15 अप्रैल को चुनावी रैली संबोधित करेंगी। पार्टी पदाधिकारियों ने इस बाबत तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, अभी तक रैली आयोजित करने का स्थान तय नहीं है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पीलीभीत और शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली संबोधित करेंगी। ऐसे में रैली का आयोजन बीसलपुर के आसपास किए जाने की रणनीति पर मंथन चल रहा है।
बीसलपुर क्षेत्र शाहजहांपुर जनपद से भी जुड़ा है। बसपा जिलाध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की 15 अप्रैल को चुनावी रैली से संबंधित सूचना मिली है। जिसके बाद रैली की तैयारियां की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: सपा में टिकट को लेकर घमासान, मेरठ सीट पर अटकलों का दौर जारी; रेस में ये दिग्गज नेता हैं शामिल
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: नगीना के सियासी रण को धार देंगे सीएम योगी, बीजेपी और बसपा होगी आमने-सामने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।