बसपा ने 9 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, भीम राजभर को आजमगढ़ और बालकृष्ण चौहान को घोसी से मैदान में उतारा
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने शुक्रवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। बसपा प्रमुख मायावती ने भीम राजभर को आजमगढ़ से बालकृष्ण चौहान को घोसी से मैदान में उतारा है। इसके अलावा एटा से मोहम्मद इरफान धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी फैजाबाद से सच्चिदानन्द पांडेय बस्ती से दयाशंकर मिश्रा को मौका दिया है।
एएनआई, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने शुक्रवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। बसपा प्रमुख मायावती ने भीम राजभर को आजमगढ़ से, बालकृष्ण चौहान को घोसी से मैदान में उतारा है।
इसके अलावा एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानन्द पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा को मौका दिया है। वहीं, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रावर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को उम्मीदवार बनाया है।
BSP released the fourth list of 9 candidates for the upcoming Lok Sabha elections.
Bhim Rajbhar fielded from Azamgarh, Balkrishna Chauhan from Ghosi. pic.twitter.com/aL4pdkn1u3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 12, 2024
14 अप्रैल को मायावती की यूपी में पहली रैली
लोकसभा के चुनाव मैदान में अकेले ही उतरने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी में लगभग 40 चुनावी रैलियां करेंगी। मायावती की प्रदेश में पहली रैली 14 अप्रैल को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में होगी। मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी और बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद छह अप्रैल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।बता दें कि बसपा अबकी देशभर में किसी भी बड़े दल से गठबंधन किए बिना अबकी अकेले ही चुनाव लड़ रही है। मायावती के साथ अबकी उनके युवा भतीजे आकाश भी चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आकाश की 13 को हाथरस, 17 अप्रैल को सहारनपुर व कैराना में चुनावी जनसभाएं प्रस्तावित हैं। इस बीच आकाश की दूसरे राज्यों में भी जनसभाएं होंगी।
यह भी पढ़ें: बिजनौर-नगीना लोकसभा सीट बनी सियासी अखाड़ा, अखिलेश, जयंत चौधरी और मायावती इस तारीख को करेंगे जनसभा
यह भी पढ़ें: बसपा का साथ छोड़कर रालोद में शामिल हुए मलूक नागर, जयंत चौधरी ने धागा पहनाकर दिलाई सदस्यता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।