Move to Jagran APP

यूपी उपचुनाव के ल‍िए बसपा ने जारी की स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट, मायावती के बाद सतीश मिश्र; तीसरे नंबर पर आकाश आनंद

बसपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी प्रमुख मायावती सतीश चंद्र मिश्र आकाश आनंद विश्वनाथ पाल समसुद्दीन राईन सतपाल पीपला नरेश गौतम दारासिंह प्रजापति मौलाना जमीन अहमद कासमी मौलाना सालिम कुरैशी पुष्पांकर पाल सत्य प्रकाश प्रेमचंद्र गौतम रविंद्र गौतम विजेंद्र कश्यप रवि सहगल जनेश्वर प्रसाद सतीश कुमार सुनील जाटव कुलदीप बालियान मो. आसिफ आजाद मावी कुलदीप प्रधान श्रीपाल पाल इंतेजार राना राहुल ठाकुर का नाम शामि‍ल है।

By Anand Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 05 Nov 2024 03:18 PM (IST)
Hero Image
बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती।- फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बसपा के 40 स्टार प्रचारकों में मायावती के बाद दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को जगह दी गई है, जबकि पार्टी के युवा चेहरे नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को तीसरे स्थान पर रखा गया है। लोकसभा चुनाव में बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में आकाश आनंद पार्टी प्रमुख मायावती के बाद दूसरा सबसे बड़ा चेहरा थे।

बसपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी प्रमुख मायावती, सतीश चंद्र मिश्र, आकाश आनंद, विश्वनाथ पाल, समसुद्दीन राईन, सतपाल पीपला, नरेश गौतम, दारासिंह प्रजापति, मौलाना जमीन अहमद कासमी, मौलाना सालिम कुरैशी, पुष्पांकर पाल, सत्य प्रकाश, प्रेमचंद्र गौतम, रविंद्र गौतम, विजेंद्र कश्यप, रवि सहगल, जनेश्वर प्रसाद, सतीश कुमार, सुनील जाटव, कुलदीप बालियान, मो. आसिफ, आजाद मावी, कुलदीप प्रधान, श्रीपाल पाल, इंतेजार राना, राहुल ठाकुर, प्रशांत गौतम, सुशील वर्मा, रणवीर सैनी, अनिल कुमार उर्फ पप्पू, कुलदीप प्रधान, आशीर्वाद आर्या, अमित त्यागी, देवीदास जयंत, आनंद प्रकाश, जगपाल ननौता, राकेश पाल, ऋषिपाल तोमर और मास्टर विजय पाल शामिल हैं।

नए सिरे से चुनाव प्रचार कार्यक्रम तय कर रही है भाजपा

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तिथि बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं भी आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों को नए सिरे से तय करने के लिए भाजपा ने मंथन शुरू कर दिया है।प्रचार के लिए भाजपा मुख्यमंत्री की उपलब्धता भी देख रही है। इस बात की भी संभावना है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री से दो चरणों में चुनाव प्रचार कराया जाए।

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ व मझवां तथा मीरापुर पर उपचुनाव हो रहे हैं। पहले 13 नवंबर को मतदान की तिथि तय की गई थी, लेकिन भाजपा की मांग पर चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि 13 से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी है। इसके बाद सभी राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार की रणनीति बदलनी पड़ रही है।

भाजपा के स्टार प्रचारक होने के नाते मुख्यमंत्री की मांग झारखंड व महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में भी है। भाजपा ने पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री के प्रचार कार्यक्रम की शुरूआत की तैयारी की थी। आठ नवंबर को मीरापुर, कुंदरकी व गाजियाबाद की सीटों पर योगी की जनसभाएं व संवाद कार्यक्रम रखे गए थे। इसके बाद नौ नवंबर को सीसामऊ, करहल व खैर तथा 11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर व मझवां में मुख्यमंत्री की जनसभाएं रखी गई थीं। चुनाव की तिथि आगे बढ़ने के बाद नए सिरे से चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार करने के लिए हुई भाजपा नेताओं की हुई बैठक में इस बात पर मंथन किया गया कि अब मुख्यमंत्री की जनसभाएं 15 नवंबर के बाद रखी जाएं।

भाजपा इस बात पर भी विचार कर रही है कि मुख्यमंत्री के प्रचार कार्यक्रमों को दो चरणों में बांट दिया जाए। पहले चरण में आठ से 11 नवंबर के बीच कुछ विधानसभा सीटों पर उनके प्रचार कार्यक्रम रखे जाएं। 15 नवंबर के बाद दूसरे चरण में सभी सीटों पर उनकी जनसभाएं रखी जाएं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह ने बताया कि पार्टी नए सिरे से प्रचार के कार्यक्रमों की रणनीति तय कर रही है। मुख्यमंत्री की उपलब्धता की जानकारी ली जा रही है। उसी के अनुसार उनके प्रचार कार्यक्रम तय किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: तारीख बदलने पर सपा-भाजपा के बीच वार-पलटवार, अखिलेश ने कहा टालेंगे तो…, केशव बोले- ये साइकिल पंचर होने का दुख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।