बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की छठी सूची, हरदोई सीट से भीमराव अंबेडकर को उतारा, कुल 11 प्रत्याशियों के नाम
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की छठी सूची जारी कर दी है। इस सूची में उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों का नाम तय कर दिए हैं। बसपा ने हरदोई (आरक्षित) लोकसभा सीट पर भीमराव अंबेडकर को अपना प्रत्याशी बनाया है जो मौजूदा एमएलसी भी हैं। नीचे पढ़ें सभी प्रत्याशियों के नाम-
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की छठी सूची जारी कर दी है। इस सूची में उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों का नाम तय कर दिए हैं। बसपा ने हरदोई (आरक्षित) लोकसभा सीट पर भीमराव अंबेडकर को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो मौजूदा एमएलसी भी हैं।
बसपा की छठवीं सूची में हरदोई लोकसभा सीट (आरक्षित) से भीमराव अंबेडकर, संतकबीर नगर लोकसभा सीट से मोहम्मद आलम, फतेहपुर लोकसभा सीट से मनीष सिंह सचान, फिरोजाबाद लोकसभा सीट चौधरी बशीर (परिवर्तित), सीतापुर लोकसभा सीट से महेन्द्र सिंह यादव, महराजगंज लोकसभा सीट से मोहम्मद मौसमे आलम, मिश्रिख लोकसभा सीट (आरक्षित) से बीआर अहिरवार, वाराणसी लोकसभा सीट से सैय्यद नेयाज अली (मंजू भाई) (परिवर्तित), मछलीशहर लोकसभा सीट (आरक्षित) से कृपाशंकर सरोज, भदोही लोकसभा सीट से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल को प्रत्याशी बनाया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।