Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BTEUP Result 2024: बीटीईयूपी विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित, जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट

BTEUP Scrutiny Result 2024 उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (बीटीईयूपी) ने दिसंबर 2023 में आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के स्क्रूटनी परिणामों की घोषणा कर दी है। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही अपनी सेमेस्टर मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका आगे बताया गया है ।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 03 Oct 2024 04:01 PM (IST)
Hero Image
बीटीईयूपी विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (बीटीईयूपी) ने दिसंबर 2023 में आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के स्क्रूटनी परिणामों की घोषणा कर दी है। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही अपनी सेमेस्टर मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।  ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका आगे बताया गया है।

बीटीईयूपी परिणाम 2023 की जांच कैसे करें?

  • बीटीईयूपी की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं।
  • "Result" सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कोर्स और एग्जाम टाइप चुनें (जैसे- स्क्रूटनी विषम सेमेस्टर दिसंबर - 2023)।
  • अपना नामांकन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • डिटेल्स भरने के बाद 'सर्च' पर क्लिक करें।
  • भविष्य के लिए मार्कशीट को पीडीएफ फोर्म में डाउनलोड कर लें। 

उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (बीटीईयूपी) ने दिसंबर 2023 में आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं। परिणाम में विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं:

  • UFM विषम सेमेस्टर दिसंबर
  • UFM स्पेशल बैक पेपर दिसंबर
  • UFM फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर दिसंबर
  • पुनर्मूल्यांकन विषम सेमेस्टर दिसंबर
  • स्क्रूटनी विषम सेमेस्टर दिसंबर
  • विषम सेमेस्टर दिसंबर
  • स्पेशल बैक पेपर दिसंबर
  • फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर दिसंबर

असंतुष्ट छात्रों के लिए विकल्प

बीटीईयूपी परिणाम से असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन या जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन में उत्तर पुस्तिका की समीक्षा और संशोधित अंक प्रदान करना शामिल है।

स्क्रूटिनी रिजल्ट क्या है? 

किसी परीक्षा में छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं की फिर से जांच के बाद जारी होने वाला रिजल्ट स्क्रूटिनी रिजल्ट होता है। स्क्रूटनी का मतलब होता है संवीक्षा या छानबीन। अगर कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें