बुलंदशहर डीएम ने जागरण के पत्रकार के खिलाफ लिखाया मुकदमा
सोशल साइट का चस्का रखने वाली बुलंदशहर की जिलाधिकारी बी. चंद्रकला की सेल्फी लेने वाले युवक को जेल की हवा खानी पड़ी। हालांकि, बाद में उसे रिहा हो गया, लेकिन दैनिक जागरण के इस बाबत खबर प्रकाशित करने पर डीएम ने नौकरशाही की ठसक में अपना आपा खो दिया।
लखनऊ। सोशल साइट का चस्का रखने वाली बुलंदशहर की जिलाधिकारी बी. चंद्रकला की सेल्फी लेने वाले युवक को जेल की हवा खानी पड़ी। हालांकि, बाद में उसे रिहा हो गया, लेकिन दैनिक जागरण के इस बाबत खबर प्रकाशित करने पर डीएम ने नौकरशाही की ठसक में अपना आपा खो दिया। उन्होंने दैनिक जागरण के जिला प्रभारी व रिपोर्टर के विरुद्ध मुकदमा लिखवाया और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए कई बार धमकाया। इसके पहले मोबाइल पर बातचीत के दौरान भी अपशब्दों का प्रयोग किया। फिलहाल, डीएम के इस कृत्य से पूरा मीडिया जगत स्तब्ध है। जिलाधिकारी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अफसरों के साथ बैठककर प्रेस वार्ता की, सामाजिक संगठनों को भी अपने समर्थन में आने की पुरजोर कोशिश की। अमर्यादित टिप्पणी और भाषा स्खलन के लिए जिलाधिकारी की चहुंओर निंदा हो रही है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर उनका यह प्रहार अवांछनीय कहा जा रहा है। दैनिक जागरण के जिला प्रभारी द्वारा डीएम से उनका पक्ष जानने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने किस तरह अमर्यादित भाषा में बातचीत की। इस ऑडियो क्लिप में सुना जा सकता है। भले ही डीएम ने सेल्फी लेने पर फराज को जेल भिजवा दिया हो लेकिन कुछ समय पूर्व डीएम ने खुद फराज के साथ फोटो खिंचवाई थी।