Move to Jagran APP

UP के इन 14 जिलों को मिलेगी जाम से मुक्ति, फ्लाईओर-बाईपास के निर्माण को शासन को भेजा गया प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाईपास और फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने शासन को इसके लिए प्रस्ताव भेजा है। इनके निर्माण पर 1136.92 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। जल्द ही फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। जानिए किन-किन जिलों में बनेंगे बाईपास और फ्लाईओवर।

By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 18 Nov 2024 08:22 PM (IST)
Hero Image
यूपी के 14 जिलों में फ्लाईओवर और बाईपास का निर्माण होगा। (तस्वीर जागरण)
मनोज त्रिपाठी, लखनऊ। प्रदेश के 14 जिलों में लोगों को यातायात जाम की समस्या से राहत देने के लिए बाईपास व फ्लाईओवरों का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इस संदर्भ में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इनके निर्माण पर 1136.92 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

इसमें वाराणसी में 147.90 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते हुए सारनाथ रेलवे स्टेशन मार्ग तक 1.4 किलोमीटर की एलीवेटेड रोड का निर्माण भी शामिल है।

सीएम ने बैठक के बाद दिए थे निर्देश

लोक निर्माण विभाग का विभागीय मंत्री होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में बाईपास के निर्माण के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के माध्यम से प्रस्ताव लेकर उस पर काम किया जाए। लोक निर्माण विभाग ने फिलहाल 14 जिलों में बाईपास के निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए हैं। इनमें 8.81 करोड़ रुपये से हरदोई में स्थित संडीला-अतरौली बाईपास के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में फास्फेटिक उर्वरकों की मांग में एकाएक वृद्धि, केंद्रीय उर्वरक सचिव से मिले कृषि मंत्री शाही

मथुरा में दो किमी. का कोसी बाईपास बनेगा

4.88 करोड़ रुपये खर्च कर दो किलोमीटर का कोसी बाईपास का निर्माण किया जाएगा। सिद्धार्थनगर में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 35.26 करोड़ रुपये से 1.7 किलोमीटर के फोर लेन बाईपास का निर्माण किया जाएगा। वहीं अंबेडकर नगर में 40 करोड़ की लागत से 3.80 किलोमीटर में कटेहरी बाजार बाईपास का निर्माण किया जाएगा।

मैनपुरी में 184.24 करोड़ रुपये से 20 किलोमीटर का दक्षिणी बाई पास बनाया जाएगा। गोंडा में बलरामपुर मार्ग से गोंडा अयोध्या मार्ग को जोड़ने के लिए 9.8 किलोमीटर में 52.83 रुपये से बाईपास का निर्माण किया जाएगा। मीरजापुर में देवापुर से भटौली सेतु को जोड़ने के लिए 28.84 करोड़ रुपये से 9.8 किलोमीटर के बाईपास के निर्माण का किया जाएगा। बिजनौर में मुरादाबाद-देहरादून मार्ग के लिए 65.54 रुपये से नौ किलोमीटर के बाईपास का निर्माण किया जाएगा।

13 किमी. तक बाईपास निर्माण होगा

इसी प्रकार बहराइच में लखनऊ-बहराइच मार्ग से बहराइच-गोंडा मार्ग तक 130 करोड़ रुपये से 13 किलोमीटर के बाईपास का निर्माण किया जाएगा। जालौन में कोंच पहाड़गांव मार्ग से उरई कोंच मार्ग तक 25 करोड़ रुपये की लागत से 5.5 किलोमीटर के बाईपास का निर्माण किया जाएगा।

बलिया में एनएच-31 से बलिया-बांसडीह मार्ग तक 185 करोड़ की लागत से 18 किलोमीटर का बाई पास का निर्माण होगा। अलीगढ़ में कानपुर-गाजियाबाद मार्ग पर एटा चुंगी चौराहे पर 66.49 करोड़ रुपये की लागत से 0.64 किलोमीटर के फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। वहीं एटा में सुन्ना नहर पुल से टूंडला एटा रोड, शिकोहाबाद होते हुए छछैना तक 162.13 करोड़ रुपये से 26.25 किलोमीटर के बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इन प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हाईलेवल मीटिंग में दिए सख्त निर्देश, कहा- अस्पतालों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।