Move to Jagran APP

CAA News: देश में सीएए लागू होने के बाद सीएम योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर कही ये बात

केंद्र सरकार द्वारा आज देर शाम नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसको लेकर राजनीतिक टिप्पणियां भी आने लगी हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र के इस फैसले का स्वागत करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद जताया। सीएम योगी ने सीएए लागू होने काे ऐतिहासिक फैसला बताया है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 11 Mar 2024 07:38 PM (IST)
Hero Image
CAA News: देश में सीएए लागू होने के बाद सीएम योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा आज देर शाम नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसको लेकर राजनीतिक टिप्पणियां भी आने लगी हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र के इस फैसले का स्वागत करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद जताया।

सीएम योगी ने सीएए लागू होने काे ऐतिहासिक फैसला बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मनुष्यता को आह्लादित करने वाले इस मानवीय निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार एवं माननीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद!’

बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना आज सोमवार को जारी हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सोमवार को शाम छह बजे सीएए के नियमों को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना जारी होना केंद्र सरकार का बड़ा फैसला है। 

यह भी पढ़ें: CAA Notification: देश में आज से लागू हुआ सीएए, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

यह भी पढ़ें: 'दूसरों के लिए ‘नागरिकता कानून’ लाने से क्या होगा?', CAA लागू होने के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।