Move to Jagran APP

देश विरोधी नारे लगाने पर 45 के खिलाफ मुकदमा

राजाजीपुरम ई-ब्लाक में तनाव की स्थिति, पुलिस बल तैनात, आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही पुलिस, होगी गिरफ्तारी।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sun, 25 Nov 2018 07:55 PM (IST)
Hero Image
देश विरोधी नारे लगाने पर 45 के खिलाफ मुकदमा
लखनऊ, जेएनएन । राजाजीपुरम ई-ब्लाक में एक अफसर के कथित सम्मान समारोह के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद और ङ्क्षहदुस्तान विरोधी नारे लगाने के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत 45 पर मुकदमा किया है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य संकलन कर रही है। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी करेगी। उधर, क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल और पीएसी को तैनात कर दिया गया है।

थाना प्रभारी तालकोटारा ने बताया कि संघ नगर कार्यवाह समेत कई अन्य लोगों की सम्मिलित तहरीर पर कार्यक्रम आयोजक अली शाहजेब खान और सादात उस्मान समेत 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं। वादी समेत कुछ अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिन्होंने देश विरोधी नारे सुने हैं। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। ध्यान रहे, ई-ब्लाक में शनिवार देर रात एक अफसर के सम्मान समारोह के दौरान कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद और देश विरोधी नारेबाजी का मामला प्रकाश में आया था। विरोध पर कुछ ङ्क्षहदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। बवाल बढ़ता देख करीब 10-12 थानों की पुलिस एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी, एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी पहुंचे थे। इस बीच विधायक सुरेश श्रीवास्तव भी पहुंचे थे। देर रात तक पुलिस हंगामा कर रहे लोगों की मान मनौव्वल करती रही। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर विरोध प्रदर्शन बंद हुआ था। क्षेत्र में तनाव की स्थिति देखते हुए पीएसी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।