जातिवार गणना विपक्ष का नया मुद्दा… हमारा नहीं, अनुप्रिया पटेल ने पार्टी की मासिक बैठक में दिया बयान
केंद्रीय राज्य मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि जातिवार गणना विपक्ष के लिए नया मुद्दा है लेकिन उनकी पार्टी कई वर्षों से इस मांग को उठा रही है। उन्होंने 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ हुए अन्याय की आवाज उठाई और आउटसोर्सिंग पदों पर भर्ती में आरक्षण लागू करने की मांग दोहराई।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। केंद्रीय राज्य मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को कहा कि जातिवार गणना विपक्ष के लिए नया मुद्दा होगा, हमारे लिए नहीं। हम तो कई वर्षों से सड़क से लेकर संसद तक जातिवार गणना कराए जाने की मांग जोर-शोर से उठा रहे हैं।
रविंद्रालय में पार्टी पदाधिकारी की मासिक बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार में रहते कांग्रेस और सपा ने कभी भी जातिवार गणना नहीं कराई।
अनुप्रिया ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल है और केंद्र में सक्षम स्तर पर जातिवार गणना जल्द करने की मांग फिर से रख चुकी है। जातिवार गणना समाज को सशक्त बनाने का माध्यम है और इससे सभी जातियों के प्रामाणिक आंकड़े सामने आएंगे।
69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चार वर्षों से पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ हुए अन्याय की आवाज जोर-जोर से उठा रही है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हम सरकार से मांग कर चुके हैं कि इन्हें न्याय दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करे।
पूरी उम्मीद है कि इन अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा। आउटसोर्सिंग पदों पर भर्ती में आरक्षण लागू कराए जाने की उन्होंने फिर मांग दोहराई और कहा कि वह पिछड़ों के हक की आवाज ऐसे ही उठाती रहेगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में राजग गठबंधन की सभी सीटों पर जीत होगी। हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गठबंधन प्रत्याशी को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेगा।
अनुप्रिया ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। पार्टी नौ अक्टूबर को मान्यवर कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस सभी जिलों में मनाएगी। 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती भी सभी जिलों में मनाई जाएगी। वहीं प्रदेश स्तर पर 17 अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा। चार नवंबर को पार्टी देवरिया में अपना स्थापना दिवस मनाएगी।
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि पदाधिकारी सिर्फ बैठकों तक ही सीमित न रहे वह फील्ड में जाएं और पार्टी की नीतियों का प्रचार करें।यह भी पढ़ें: अतिक्रमण की मिली शिकायत तो Bulldozer लेकर पहुंच गए अधिकारी, मोहलत मांगता रह गया दुकानदार; नहीं पसीजा दिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।