Move to Jagran APP

UP News: अब सीबीआई करेगी पांच करोड़ रुपये के स्टेट बैंक घोटाले की जांच, कोर्ट ने दिया आदेश

प्रतापगढ़ में स्टेट बैंक की लीलापुर शाखा में हुए पांच करोड़ के घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंड पीठ ने पीड़ित ग्राहकों की याचिका पर यह आदेश दिया है। इससे पहले इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी। ग्राहकों ने पुलिस जांच पर असंतोष जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 19 Sep 2024 12:21 PM (IST)
Hero Image
कोर्ट ने घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। जागरण
विधि संवाददाता, लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने प्रतापगढ़ में स्टेट बैंक की लीलापुर शाखा में हुए पांच करोड़ के घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। अब तक इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी।

पीड़ित ग्राहकों ने पुलिस की जांच से असंतुष्टि जाहिर करते हुए याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। यह निर्णय जस्टिस विवेक चौधरी व जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने मिथिलेश कुमार तिवारी व अन्य की याचिका पर पारित किया।

बैंक के तत्कालीन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने बाहरी लोगों से मिलकर कई ग्राहकों की एफडी को बंधक बनाते हुए चार करोड़ 98 लाख 30 हजार रुपये के ऋण दिए, जिसका ग्राहकों को पता भी नहीं चला। मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक जयनाथ सरोज को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें-पूर्वोत्तर रेलवे के सफाईकर्मियों के लिए खुशखबरी, अब बन सकेंगे टीसी और क्लर्क

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी पाया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक जुलाई 2016 के दिशा-निर्देशों के तहत तीन करोड़ से 25 करोड़ रुपये के पब्लिक सेक्टर बैंकों के फ्राड मामलों में सीबीआइ को केस दर्ज करना चाहिए।

कांस्टेबल के तबादले के खिलाफ प्रत्यावेदन तय करने का निर्देश

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पीएसी कांस्टेबल के मुरादाबाद से आजमगढ़ तबादले के खिलाफ एडीजी, पीएसी मुख्यालय लखनऊ को याची के लंबित प्रत्यावेदन को तय करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने अवनीश सिद्धू की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है।

इसे भी पढ़ें-यूपी में मानसून की वापसी ने मचाया कहर, धूप और बरसात से ढह रहे मकान, 10 की मौत

याचिका पर अधिवक्ता प्रशांत मिश्रा ने बहस की। इनका कहना था कि एक फरवरी 2024 को याची पर वरिष्ठ अधिकारी से दुर्व्यवहार करने व स्वयं को गोली मार लेने की धमकी देने का आरोप लगाया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।