Move to Jagran APP

मैनपुरी में चेनपुलिंग कर रोकी ट्रेन पथराव मारपीट, दहशत में चीखते रहे यात्री

आधा सैकड़ा से ज्यादा उपद्रवियों की भीड़ ट्रेन के पिछले डिब्बों में घुस गई। सवारियों पर पहले तो जमकर रंग, गुलाल डाला और बाद में हाथापाई शुरू कर दी।

By Ashish MishraEdited By: Updated: Mon, 05 Mar 2018 09:42 PM (IST)
Hero Image
मैनपुरी में चेनपुलिंग कर रोकी ट्रेन पथराव मारपीट, दहशत में चीखते रहे यात्री
मैनपुरी (जेएनएन)। रेलवे की सुरक्षा उस वक्त खतरे में पड़ गई जब उपद्रवियों ने टिंडौली रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोककर सवारियों पर जबरन रंग उड़ेला। विरोध करने पर आधा सैकड़ा से ज्यादा उपद्रवियों ने पथराव कर दहशत फैला दी। चालक ने ट्रेन को बमुश्किल मैनपुरी रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया। इस पूरी घटना से रेलवे के अधिकारी साफ इनकार करते रहे।

सोमवार शाम शिकोहाबाद-कासगंज पैसेंजर ट्रेन जैसे ही टिंडौली रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची, किसी यात्री ने जंजीर खींचकर गाड़ी को खड़ा कर दिया, इसके साथ ही आधा सैकड़ा से ज्यादा उपद्रवियों की भीड़ ट्रेन के पिछले डिब्बों में घुस गई। सवारियों पर पहले तो जमकर रंग, गुलाल डाला और बाद में हाथापाई शुरू कर दी। उपद्रवियों ने दूसरी बोगियों में भी रंग फेंका। विरोध करने पर ट्रेन पर जमकर पथराव किया, जिसमें दो यात्री चोटिल हो गए।

उपद्रवियों ने वैक्यूम काटकर आधा घंटा ट्रेन को रोके रखा। चालक ने सूझबूझ से बमुश्किल मैनपुरी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन को पहुंचाया। इस दौरान न तो कोई जीआरपी का सिपाही मौजूद था और न जीआरपी थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम का फोन उठा। स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह का कहना है कि ऐसी किसी भी घटना की सूचना नहीं मिली है। जानकारी जुटाई जा रही है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।