Weather Update: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में गरज के साथ बारिश के आसार, अगले पांच दिनों तक वज्रपात की आशंका
UP Weather Update उमस भरी गर्मी में मौसम का मिजाज बदल सकता है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। क्षेत्र में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 13 मई तक लगातार गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। (Lucknow Weather Update) उमस भरी गर्मी में मौसम का मिजाज बदल सकता है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। क्षेत्र में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 13 मई तक लगातार गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं। बदले मौसम से कुछ दिन लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आठ मई को लखनऊ सहित गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या सहित आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है।
लखनऊ में 36.8 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई गई है।हीट वेव से बचाव के लिए तैनात किए जाएंगे नोडल अधिकारी
देश में लू (हीट वेव) से बचाव के लिए अब नोडल अफसरों की तैनाती की जाएगी। नगर विकास विभाग ने इसके बचाव के लिए खाका तैयार कर लिया है। राज्य, जिला और नगर निकाय स्तर तक यह नोडल अफसर तैनात किए जाएंगे और यह बचाव के लिए किए जा रहे इंतजामों को बेहतर ढंग से लागू कराएंगे। यही नहीं लाेगों को इससे बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। यही नहीं अधिक पड़ रही गर्मी से बचाने के लिए विद्यालयों, श्रमिकों व कामगारों के कार्य के घंटे में भी बदलाव किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: यूपी में हीट वेव से बचाव के लिए तैनात किए जाएंगे नोडल अफसर, राज्य स्तर से लेकर नगरीय निकाय तक होगी तैनाती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।