Move to Jagran APP

लखनऊ में एसीपी ऑफिस के पास एक घंटे तक अराजकता: बच्चों और महिलाओं से बदतमीजी, राहगीरों पर फेंका गंदा पानी; VIDEO

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज मूसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को आने जाने में असुविधा हुई और जाम का सामना करना पड़ा। वहीं इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने महिलाओं बुजुर्गों और यहां तक बच्चों को भी नहीं छोड़ा। राह से गुजरने वाले वाहनों को पानी में गिराया तो किसी पर गंदा पानी और कीचड़ फेंका।

By Rajeev Bajpai Edited By: Riya Pandey Updated: Wed, 31 Jul 2024 09:58 PM (IST)
Hero Image
ताज अंडरपास पर हुड़दंगियों ने महिलाओं और बच्चों से की अभद्रता
जागरण संवाददाता, लखनऊ। बुधवार को बारिश के चलते जलभराव से जहां लोग अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए जूझ रहे थे, वहीं गोमतीनगर में ताज होटल अंडरपास से गुजरने वाले राहगीरों से हुड़दंगी युवक अभद्रता कर रहे थे।

बच्चों और महिलाओं को पानी में धकेला

मूसलाधार बारिश के बीच जमा अराजकतत्वों ने गुजरने वाले वाहनों को पानी में गिराया तो किसी पर गंदा पानी और कीचड़ फेंका। वाहनों के बंपर और शीशे पर लात और घूंसे मारे। उपद्रवी तत्वों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा और उनको भी पानी में धकेला।

तस्वीरें वायरल होने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

हैरत है कि जहां पर यह सब चल रहा था वहां अंडरपास के ऊपर ही एसीपी का कार्यालय है। अंडर पास के नीचे चल रही हुड़दंग की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। एक घंटे से ज्यादा समय तक उपद्रवी युवक वहां बच्चों से लेकर महिलाओं व बुजुर्गों से बदतमीजी करते रहे।

घंटों बाद गोमतीनगर पुलिस के पास पहुंची हुड़दंगई की तस्वीरें

स्कूटी सवार बुजुर्ग को पानी में गिरा दिया और उन पर पानी फेंकने लगे। एक बाइक सवार महिला परिवार के साथ जा रही थी। हुड़दंगियों ने उनकी बाइक खींच ली, जिससे वह पानी में गिर गईं। जब एक्स और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हुड़दंग की तस्वीरें ट्रेंड करने लगी तो गोमतीनगर पुलिस घंटों बाद पहुंची।

पुलिस ने बाद में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सब सामान्य हो गया और लोगों को वहां से हटा दिया गया।

वीडियो के आधार पर की जा रही कार्रवाई

इस बारे में पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि वीडियो के आधार पर अज्ञात हुड़दंगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वीडियो से उन्हें चिह्नित करने और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय कह रहे हैं कि मामले की जानकारी होते ही मौके पर तत्काल पुलिस बल भेजा गया था। पुलिस के पहुंचते ही हुड़दंगी भाग निकले। सभी को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Lucknow Rains: विधानसभा में घुसा बारिश का पानी, CM योगी को दूसरे रास्ते से निकाला गया बाहर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।