Move to Jagran APP

दो वर्ष में विश्वस्तरीय बन जाएगा चारबाग रेलवे स्टेशन

करीब 1900 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को 24 माह में चार चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण का काम 493 करोड़ रुपये से होगा।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 27 Oct 2018 03:43 PM (IST)Updated: Sat, 27 Oct 2018 03:43 PM (IST)
दो वर्ष में विश्वस्तरीय बन जाएगा चारबाग रेलवे स्टेशन

लखनऊ (जेएनएन) ।  चारबाग रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद आखिरकार शुरू हो गई। करीब 1900 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को 24 माह में चार चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण का काम 493 करोड़ रुपये से होगा। जिसके तहत लोको वर्कशॉप की तरफ आनंद नगर की ओर नया स्टेशन भवन बनेगा। काम की शुरुआत से पहले नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (एनबीसीसी) चारबाग स्टेशन का सर्वे करेगा। शुक्रवार को स्टेशन निदेशक सुदीप सिंह से मुलाकात की। 

रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) पहले चरण की टेंडर प्रक्रिया 28 अगस्त को पूरी कर ली थी। निर्माण करने वाली कंपनी को एनबीसीसी ने अपनी फाइनल डिजाइन भी सौंप दी है। लोको की तरफ नए स्टेशन भवन का निर्माण होगा। पुरानी बिल्डिंग को तोड़ा जाएगा। बिल्डिंग में मौजूद आरक्षण केंद्र, टिकट काउंटर और वेटिंग एरिया के लिए नई बिल्डिंग डेढ़ महीने में तैयार हो जाएगी। कार्य शुरू करने से पहले यहां की 3डी मैपिंग की जाएगी। सभी सात और दो प्रस्तावित प्लेटफार्मो के ऊपर कानकोर्स बनाने के लिए कितने फेस में ब्लाक लिया जाएगा उसे लेकर जल्द ही निर्णय होगा। चारबाग स्टेशन पर सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक ही ट्रेनों की संख्या सबसे कम होती है। लोको की तरफ एनबीसीसी एक वेटिंग हॉल, आठ काउंटर, दो रूम, पार्किंग सहित फूड प्लाजा की सुविधाएं देगा। 

यह होगी खास बात

प्लेटफार्म से आठ मीटर की ऊंचाई पर लखनऊ मेट्रो के चारबाग स्टेशन से लेकर लखनऊ जंक्शन और चारबाग रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा। लखनऊ जंक्शन पर जहां 100 गुणो 100 मीटर का कॉनकोर्स एरिया बनेगा। वहीं चारबाग स्टेशन पर180 मीटर चौड़ा और 100 मीटर लंबा कॉनकोर्स होगा। लिफ्ट व एस्केलेटर के जरिए यात्री प्लेटफॉर्मो से कॉनकोर्स तक पहुंचेंगे।

  • आनंद नगर की तरफ सेकेंड एंट्री पर नए स्टेशन में भवन में यात्री विश्रमालय, प्रतीक्षालय,बुकिंग काउंटर व फूड प्लाजा खोले जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में बसों के आने के लिए पुल बनाया जाएगा। यहां दो मंजिला स्टेशन भवन होगा।
  • चारबाग स्टेशन पर बसों और ऑटो के लिए भी अलग रास्ता बनेगा। चारबाग स्टेशन पर बस-वे बनाया जाएगा। जहां सिटी बसें सीधे पहुंच सकेंगी।
  • 100 कारों की क्षमता वाली एक पार्किंग भूमिगत बनेगी जबकि इतनी ही क्षमता वाली एक और पार्किंग होगी। लीव एंड ड्राप जोन के तहत वाहनों के लिए अलग लाइन होगी।
  • रिजर्वेशन सेंटर से चारबाग स्टेशन तक रास्ता भूमिगत होगा।

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.