CM योगी 49 बेसिक शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से आज करेंगे सम्मानित, देखें सूची...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच सितंबर 2017 को शिक्षक दिवस समारोह में प्रदेश के हर जिले से परिषदीय विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजने का एलान किया था
By Umesh TiwariEdited By: Updated: Wed, 04 Sep 2019 10:07 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। लंबी जिद्दोजहद के बाद आखिरकार बेसिक शिक्षा विभाग बुधवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार वितरण समारोह से महज चंद घंटे पहले इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची को मंगलवार रात अंतिम रूप देने में कामयाब रहा। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए 49 शिक्षक चयनित हुए हैं। इन शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार शाम चार बजे आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित करेंगे। इस मौके पर वह बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विकसित कराये गए प्रेरणा मोबाइल ऐप को भी लांच करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ब्लॉक रिसोर्स सेंटर और डायट में शिक्षकों से संवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच सितंबर 2017 को शिक्षक दिवस समारोह में प्रदेश के हर जिले से परिषदीय विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजने का एलान किया था। पिछले साल तो बेसिक शिक्षा विभाग ऐसा नहीं कर पाया लेकिन, इस बार उसने प्रदेश के हर जिलों के शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। पुरस्कार के लिए जिलों से संस्तुत किये गए शिक्षकों का राज्य स्तरीय समिति ने 26, 27 व 28 अगस्त को साक्षात्कार किया था। राज्य स्तरीय समिति के अनुमोदन के आधार पर शासन ने 49 शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चयनित किया है। इन शिक्षकों को पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रुपये प्रदान किये जाएंगे और दो साल का सेवा विस्तार भी मिलेगा। अभी तक पुरस्कृत शिक्षकों को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता था।
इन्हें मिलेगा पुरस्कार
- अलीगढ़-यतीश कुमार, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय कारेका सदूपुरा, इगलास
- अमरोहा-राघवेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय सुल्तान ठेर गजरौला
- औरैया-मनीष कुमार, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज सहार
- बहराइच-राजेश कुमार पांडेय, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय यादवपुर, तलवापुर
- बलरामपुर-ओमप्रकाश सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय बदलपुर, बैरिया, सुर्जनपुर बाजार
- बांदा-अंजू गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय सम्हौरा-1, महुआ
- बाराबंकी-सुशील कुमार, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा हरख
- बरेली-नम्रता वर्मा, सहायक अध्यापक, मा.प्राथमिक विद्यालय उनासी
- भदोही-अरविंद कुमार पाल, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय चितईपुर, ज्ञानपुर, भदोही
- बदायूं-सुधा सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय, गोठा, वजीरगंज
- बुलंदशहर-फिरोज खान, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय चिडावक, गुलावटी, बुलंदशहर
- चित्रकूट-दयाशंकर सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय खरैहा, चित्रकूट
- देवरिया-आफाक अहमद, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय रावतपार अमेठिया, लार,
- एटा-धीरज पाल सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर प्रथम, अवागढ़
- फतेहपुर-आसिया फारुकी, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय अस्ती
- गौतम बुद्ध नगर-आकांक्षा सक्सेना, प्राथमिक विद्यालय, अगहपुर
- गोंडा-राजेश प्रताप सिह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय हरिहर, वजीरगंज
- गोरखपुर-मंजूषा सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय बरहुआ
- हापुड़-भावना शर्मा-सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय कमालपुर
- हाथरस-हेमंत कटारा, प्रधानाध्यापक, मॉडल प्राथमिक विद्यालय गंगौली
- जालौन-पंकज पालीवाल, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय हरकूपुर, महेवा
- जौनपुर-अखिलेश चंद्र मिश्र, अभिनव प्राथमिक विद्यालय नटौली
- कन्नौज-आशुतोष दुबे, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय तालग्राम
- कानपुर देहात-कैलाशनाथ पाल, प्रधानाध्यापक, बाजपेयी पुरवा, ब्लॉक डेरापुर
- कौशांबी-हरिओम सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय पेरई, ब्लॉक नेवादा
- कुशीनगर-सूर्यप्रताप, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय भटवलिया बनकट खोटही, रामकोला
- लखीमपुर खीरी-पंकज कुमार वर्मा, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटवा, बेहजम
- ललितपुर-ऋचा अग्रवाल, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय नंदनवारा, जखौरा
- लखनऊ-मोहिनी आभा, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय मल्लाहन खेड़ा, बख्शी का तालाब
- मैनपुरी-मयंक शर्मा, प्राथमिक विद्यालय चनेपुर छबीलेपुर
- मथुरा-नीरज मथुरिया, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय बाद
- मऊ-स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगरीपार, मोहम्मदाबाद गोहना
- मेरठ-यतिका पुंडीर, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय (इमि) अमालपुर, रजपुरा
- मीरजापुर-श्वेता अग्रवाल, प्राथमिक विद्यालय मुहकुचवा
- मुरादाबाद-डॉ.हर नंदन प्रसाद, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली, मूढ़ापांडे
- मुजफ्फरनगर-अखलाक अहमद, प्राथमिक विद्यालय तितावी-1
- पीलीभीत-संतोष कुमार खरे, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा, ब्लॉक ललौरीखेड़ा
- प्रतापगढ़-श्याम प्रताप मौर्य, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मल्हूपुर, ब्लॉक मांधाता
- प्रयागराज-आशा सिंह, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर बहरिया
- रामपुर-रेनू सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय भुल्लाखेड़ा, बिलासपुर
- संभल-कपिल मलिक, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय इटायला माफी, ब्लॉक असमोली
- संत कबीर नगर-इंदु यादव, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद-प्रथम,
- शाहजहांपुर-प्रदीप कुमार, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय बजेहरा, निगोली
- शामली-सुवासिनी, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय लाक
- सिद्धार्थनगर-दुर्गेश कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय मंगराव, भनवापुुर
- सीतापुर-रुचि अग्रवाल, प्राथमिक विद्यालय पिदौरिया
- सोनभद्र-अंजू जायसवाल, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय पड़रीपान, चोपन
- उन्नाव-डॉ.रचना सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय कटरी पीपरखेड़ा सिकंदरपुर कर्ण
- वाराणसी-रविंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय भिटारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।